पौड़ी गढ़वाल : स्थानीय विधायक एवं जिलाधिकारी ने किया खाद्य गोदाम काम निरीक्षण।

Spread the love

पौड़ी विधानसभा के विधायक मुकेश कोली तथा जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के द्वारा आज कोटद्वार रोड़ स्थित डांडापानी गल्ला गोदाम का संयुक्त निरीक्षण का किया। विधायक मुकेश कोली ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वैश्विक महामारी में सरकार की ओर से दिये जाने वाले मुफ्त राशन को शीघ्र ही वितरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने गोदाम में रखे राशन की जांच भी की।
विधायक पौड़ी श्री मुकेश कोली ने आज कोटद्वार रोड़ स्थित डांडापानी गल्ला गोदाम के निरीक्षण के दौरान कहा कि सरकार का फोकस स्वास्थ्य व्यवस्था व खाद्यान्न पर है। कहा कि प्रत्येक माह लगभग 23 तारीख के बाद सारा राशन डीलरों के द्वारा उठा लिया जाता है, ताकि एक तारीख तक राशन आम जनमानस मे वितरित किया जा सके। उनके द्वारा गोदामों में शौचालय की कमी पर विधायक निधि से शौचालय बनानें के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दे दिये गए। साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अगर किसी का राशन कार्ड नही बन पाया है या आॅनलाइन नही हो पाया है, तो शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने निरीक्षण के दौरान गल्ला गोदामों रखे स्टॉक रजिस्ट्र, गोदाम में खाद्यान्न स्टॉक तथा परखी से राशन की गुणवत्ता की जाँच की। उन्होंने गोदाम में आये खाद्यान्न और डीलरों के वितरित किये गये राशन का भी निरीक्षण किया। साथ ही आम जनमानस को राशन समय से मिल रहा है या नही इसके लिए कुछ परिवारों से भी बात की। कहा कि इस वैश्विक महामारी मे जो लोग अपने गांवों में लौट कर आये है उन सभी तक को राशन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर कोई परिवार छूट गया है तो उसका राशन कॉर्ड जल्द ही बनवाना तथा तकनीकी कमी की वजह से जो राशन कॉर्ड ऑनलाइन नही हो पाए है अभिलेख के आधार पर 15 दिन में कार्ड सत्यापित करना सुनिश्चित करें।
जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोली ने बताया कि समस्त दुकानों मे राशन पहुँचा दिया गया है, सभी लाभार्थियों को राशन पहली तारीख से वितरित किया जायेगा। कहा कि आॅनलाइन राशन कार्ड के लक्ष्य को लगभग पूर्ण कर लिया गया है। मई तक का सारा राशन गोदामों से उठ चुका है व आगामी माह का राशन गोदामों से उठना प्रारंभ चुका है तथा राशन वितरण भी समय से किया जा रहा है।

और पढ़े  देहरादून: अब वकीलों की ड्रेस में सिर्फ वकील रहेंगे, दलाल, मुंशी और इंटर्न नहीं,बार एसोसिएशन की सख्त चेतावनी

Spread the love
  • Related Posts

    CM Dhami:- PM से मिले सीएम धामी, नंदा राजजात, अर्द्धकुंभ व विद्युत लाइनों के लिए मांगे 4915 करोड़

    Spread the love

    Spread the love     मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से 2026 में पर्वतीय महाकुंभ नंदा…


    Spread the love

    ऊधमसिंह नगर: 19 जुलाई को रुद्रप्रुर में निवेश ग्राउंडिंग समारोह, मुख्य अतिथि होंगे गृह मंत्री शाह

    Spread the love

    Spread the love     ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 19 जुलाई को एक लाख करोड़ निवेश का ग्राउंडिंग समारोह होगा। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *