जिला की कसबा पुलिस ने काठपुल के समीप फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुए लूट की घटना में शामिल दो अपराधी को लूटी मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार,
कसबा पुलिस ने इसी साल 22 फरवरी को एनएच 57 के काठपुल के समीप फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुए लूट की घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों को लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बताया की कसबा थाना कांड संख्या 30/21 में शामिल दो अपराधियो को पुलिस ने लूटी गई मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के संतनगर निवासी मुनि लाल श्रीवास्तव के पुत्र अविनाश कुमार
तथा भाविसा चौक निवासी अशोक यादव के पुत्र भूषण कुमार को लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर सोमबार को जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि 22 फरवरी
बाइक सवार दो अपराधियों ने कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के काठपुल के समीप चोला मंगलम फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजीव यादव को हथियार का भय दिखाकर कर 2 लाख 32 हजार रुपए नगदी सहित एक मोबाइल तथा टैब लूट कर चलते बनें थे ।