पूर्णिया : पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता.

Spread the love

पूर्णिया पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने जलालगढ़ थाना अंतर्गत घटित डकैती कांड
का 12 घंटे में किया गया सफल
उद्भेदन
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने जलालगढ़ थाना में PC कर दी जानकारी,
शनिवार को पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि 23 दिसम्बर को गुवहाटी से दालकोला के रास्ते गुड़गांव को जा रहे डिलीवरी लिमिटेड कम्पनी कि कंटेनर को मध्यरात्री जलालगढ़ बैसा सीमा गांव के निकट 9 अपराधकर्मियों द्वारा कंटेनर को रोककर हठियार के बल पर चालक को उतारकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया, जबकि उपचालक नरेश यादव को कंटेनर में ही रहने दिया, तथा 2 अभियुक्तों द्वारा कंटेनर के चालक को वैसा सीमा स्थित गैस पाइप लाइन के निकट हाथ पैर बांधकर उतार दिया, वहीं कूरियर के सामान को खाली कर कंटेनर को अररिया जिला के रानीगंज थाना क्षेत्र में छोड़ अपराधी फरार हो गया, कांड कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर द्वारा सदर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सरोज के नेतृत्व में टीम गठित किया गया । इस टीम में ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता, कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, पुअनि मुकेश कुमार मंडल, सदर थानाध्यक्ष मधुरेंद्र कुमार, जलालगढ़ थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह, तकनीकी प्रशाखा प्रभारी पंकज आनंद, जलालगढ़ थाना के सअनि नवीन कुमार, रमेश पासवान संजय पासवान शामिल थे । उक्त टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी आधार पर कांड में शामिल 9 अपराध कर्मियों में से एक अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया उसे पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर तीन अपराध कर्मियों को लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अपराध कर्मी के ही निशानदेही पर चला थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित गैस गोदाम से गैस पाइप में घुसा कर रखे गए सभी डिलीवरी लिमिटेड कंपनी के सामानों को निकालकर बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कारू चौधरी पिता स्वर्गीय हरी चौधरी, सोनू चौधरी पिता शंभू चौधरी वैसा सीमा, पप्पू और अमन यादव पिता संजय यादव वैसा सीमा, तथा चौथे अपराधी राजेश चौधरी पिता छेदी चौधरी वैसा सीमा, सभी जलालगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य अपराधी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

और पढ़े  Apple: 'भारत में नहीं अमेरिका में बनाओ आईफोन',ट्रंप ने Apple को दी 25% टैरिफ लगाने की धमकी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!