
कालपी (जालौन)
समाज वादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप का जनपद जालौन आगमन पर यमुना पुल पर एकत्र हुए समाज वादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भ्रम स्वागत किया।
विदित हो कि २०२२में होने जा रहे यूपी बिधानसभ के चुनाव की रणभेरी बज चुकी है सारे राजनीतिक दलों के नेताओं ने जनता की परिक्रमा लगानी शुरू कर दी है और तमाम नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए। आज समाज वादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने जनपद में हाजरी लगाई। जिले के प्रवेश द्वार कालपी के यमुना पुल पर समाज वादी पार्टी युवा विंग के प्रदेश सचिव सैफ अली के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया और समाज वादी पार्टी, अखिलेश यादव, राजपाल कश्यप जिंदाबाद के नारे लगाए।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से समर सिंह चौहान (गुड्डू महेवा) आशुतोष यादव, नीरज पाल,प्रांशू पटेल,प्रहलाद साहू,सईद सिद्दकी,मुन्ना खां ,मुसब्बर अली,शकील,सरताज, दिलशाद,अयान खां,रूस्तम बाबरी, नाजिम अली, अभिषेक सोनकर, मुजाहिद कुरैशी अफजल गुड्डू,राजा राईन,शिवम् दाऊ, आदि उपस्थित रहे।