
पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने पनचक्की के पास एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। टीम ने तीन पुरुष और दो महिलाओं को पकड़ा है। सेंटर से पुलिस दो महिलाओं को बचाया। इस दौरान पुलिस को कई चैट (सोशल मीडिया) मिले हैं, इसमें बाहर और नैनीताल जिले से जुड़े मोबाइल नंबर भी बताए जा रहे हैं। सीओ शांतनु पाराशर ने बताया कि पनचक्की के पास एक स्पा सेंटर में गड़बड़ी के संबंध में सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारने की कार्रवाई की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। कार्रवाई के दौरान मोबाइल नंबर में कई चैट मिले, इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी ललिता पांडे ने बताया कि टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि झारखंड की दो महिलाओं को बचाया गया है, दोनों को नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया गया था। मोबाइल में मिले नंबर के मालिकों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पांच लोगाें के खिलाफ देह व्यापार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्रा का कहना है कि सेंटर में अनैतिक गतिविधियां मिलीं हैं। पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।
युवतियों के भेजे जाते थे फोटोग्राफ
हल्द्वानी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोशल मीडिया चैट के जरिए स्पा सेंटर से जुड़े और अन्य लोगों में बातचीत होती थी। पहले कोड में बात होती थी फिर युवतियों के फोटोग्राफ भेजे जाते थे। चैट में संदिग्ध बातों का पता चला है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि सेंटर से 25 महिलाएं जुड़ी हुई थीं। स्पा सेंटर का अच्छा खासा किराया भी दिया जा रहा था।
कई सेंटरों पर हो चुकी कार्रवाई
हल्द्वानी। शहर में बीते चार महीनों में करीब दस स्पा सेंटरों पर कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस ने पिछले महीने हाइडिल गेट के पास स्पा सेंटर पर छापा मारकर एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया था।