देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तबाही जारी है। कोरोना प्रभावित 20 अधिक राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां जारी हैं, इसके बावजूद कोरोना से मरने वालों की संख्या में वृद्धि जारी है। कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 मई को जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी जिलाधिकारियों के कोरोना से पैदा हालात और संक्रमण पर काबू पाने की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
दिल्ली : 20 मई को जिलाधिकारियों से बात करेंगे। देश के प्रधानमंत्री मोदी
