अब दिल्ली में संक्रमण से हालात कुछ बेहतर होते नजर आ रहे हैं। रविवार को कोरोना के 13,336 मामले सामने आए और 273 लोगों को मौत हो गई। वहीं 14,738 लोग ठीक हुए। कई दिनों बाद दिल्ली में 15 हजार से कम मामले दर्ज किए गए। पिछले 6 दिनों से दैनिक संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 13,23,567 हो गई है। इनमें से 12,17, 991 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, कुल 19,344 लोगों की मौत हो चुकी है। काफी दिनों बाद ऐसा देखा गया है कि संक्रमितों की संख्या से ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक है।
विभाग के अनुसार, फिलहाल सक्रिय मरीज 86,232 हो गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 19,912 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर केंद्रों में 626 भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में भर्ती रोगियों की संख्या 52263 हो गई है। कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 61552 टेस्ट हुए, जिसमें 21.67 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से आरटीपीसीआर से 49787 और रैपिड एंटीजन से 11,765 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 1 करोड़ 78 लाख 13 हजार 61 लोगों की जांच हो चुकी है।