पूर्णिया के खजांची हाट थाना चौक के पास थाने से महज 500 मीटर दूर दिनदहाड़े एक युवक नीरज झा कि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मृतक आपने बाइक से रंगभूमि मैदान की तरफ जा रहा था. तभी दो लड़का बाइक से आया और पहले उनसे बात किया. फिर उनके सिर और कमर में गोली मार दी. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वही बिट्टू सिंह के भाई अभिषेक सिंह ने कहा कि नीरज झा बस स्टैंड में बैरियर वसूली का काम करता था.उन्होंने अठिया सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले अठिया ने ही रिंटू सिंह की भी हत्या की थी और वह खुलेआम घूम रहा है. वहीं सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि दो युवकों के द्वारा नीरज झा कि हत्या की गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
वही पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने प्रेस को बताया कि
पूर्णिया शहर के काफी व्यस्त माने जाने वाले रास्ते में जहाँ पुलिस की भी आवाजाही लगी रहती है इस तरह की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाना कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने सख़्त लहज़े में स्थानीय पुलिस और प्रशासन से कहा कि ये क्या हो रहा है पूर्णिया में..? प्रसाशन और पुलिस क्या कर रही है..? लोग दहशत में रह रहे हैं। श्री सिंह ने दुःख प्रकट करते हुए राज्य की सरकार से शवालिया लहजे में पूछा कि क्यूं नही यहाँ के क़ानून व्यवस्था पर राज्य की सरकार ध्यान दे रही है.? कितने दिनों तक ये खून की राजनीति चलती रहेगी। जिन मारने वालों का नाम बार-बार आ रहा है मेरी जानकारी में वे लोग पूर्णिया में हीं घूम रहे हैं तो फिर ऐसे लोगो को क्यों नही गिरफ्तार किया जा रहा है। क्या कारण है..? और इससे लोगो मे सरकार के प्रति दुर्भावना पैदा होती है। श्री सिंह ने स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अविलम्ब इस मामले में निष्पक्ष जांच हो तथा दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो। जिससे पूर्णिया में शांति व्यवस्था बहाल हो सके और लोग निर्भीकतापूर्वक रह सके। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ है। पूर्व सांसद ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त किया है कि मैं अपने तरफ से प्रयास करूँगा की हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें सजा मिले और पूर्णिया में खूनी खेल ख़त्म हो।
थाने से महज 500 मीटर दूर दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या..
