टेक्नॉलॉजीः स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाएगा रोजार्ट समूह

Spread the love

रोजार्ट समूह ने ठाना है भारतीय में मेडिकल सेक्टर को मजबूत बनाना है!
रोज़ार्ट समूह की चिकित्सा क्षेत्र की पहल, रोज़ार्ट हेल्थ भारत में चिकित्सा सुविधाओं की एक नयी पहल ला रही है। 112 बिलियन के भारतीय स्वास्थ्य बाजार में मरीजों के इलाज की प्रक्रिया की कमियों को अपनी “ऐ आयी” टेक्नोलॉजी सक्षम रोगी सहायता प्रणाली से संबोधित करेगी।

चिकित्सा सुविधा विश्व में एक उभरती हुई प्रवृत्ति है और इसका मूल्य $53 बिलियन है। इसमें मरीजों की स्वास्थ्य यात्रा और उन्हें सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने की चुनौतियों को समझने के बारे में कार्य होता है। मरीज़ अपने स्वास्थ्य प्रदाताओं से सिर्फ अच्छी देखभाल ही नहीं बल्कि उस से अधिक चाहते हैं। वह सहजता और अपनी पसंद के इलाज की सुविधा भी चाहते हैं। भारत इसमें विश्व के अग्रणी देशों में से है और इस बाजार का 2020 में अनुमानित मूल्य $9 बिलियन के करीब है।

गुरूवार 25 जून को यह घोषणा करते हुए रोज़ार्ट हेल्थ के सह-संस्थापक और बिजनिस हेड, श्री नीरज धवन ने बताया की “हम सभी ने एक मरीज होने के दर्दनाक सफर को झेला है। रोज़ार्ट हेल्थ में हमारा मिशन रोगियों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सरल, आसान और व्यक्तिगत बनाना है। हम उन मरीजों के लाभ के लिए चिकित्सा सुविधा लाने में अग्रणी हैं जिन्हें भारत में अच्छे चिकित्सा उपचार की आवश्यकता है, चाहे वह भारतीय हों या फिर अंतरराष्ट्रीय हों। अपना ऑपरेशन शुरू करने के बाद बहुत ही कम समय में हमने भारत भर में 500 से अधिक डॉक्टरों और 75 सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का एक मजबूत नेटवर्क विकसित कर लिया है और अब तक भारत एवं विश्व के अन्य 23 देशों के 1100 से अधिक रोगियों का इलाज करवाया है।”

और पढ़े  नीति आयोग:- प्रधानमंत्री मोदी -'केंद्र-राज्य टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं'

रोज़ार्ट हेल्थ मरीजों की इस चिकित्सा यात्रा को आरामदेह और सुविधाजनक बनाने के लिए कई योजनाएं ले कर आ रहा है जिनमें है-

1. मरीजों के लिए एक निजीकृत उपचार यात्रा करना, अर्थात मरीजों के उपचार के पहले, उसके दौरान और उसके उपरान्त उनकी व्यक्तिगत देखभाल करना

2.रोगी सहायक प्रणाली (पीएएस) जिसके द्वारा हम अस्पतालों और डॉक्टरों के विशाल नेटवर्क का लाभ उठा सकते है साथ ही

3.उन्नत टेक्नोलॉजी समाधान जिसमें बीमा, वित्त, रसद, फार्मेसी, आतिथ्य जैसी सुविधाओं के लिए पार्टनर्स और नेटवर्क का एकीकरण किया जाता है.

रोज़ार्ट हेल्थ भारत की एक अग्रणी चिकित्सा सुविधा ब्रांड और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम है। इसका उदेश्य मरीजों को बेहतर जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है। 2025 तक 10,000 से अधिक मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करना चाहती है।

कंपनी का नेतृत्व एक अत्यधिक अनुभवी और पेशेवर टीम द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के बोर्ड में कई प्रौद्योगिकी, निवेश और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों के सीरियल उद्यमी और निवेशक जैसे अनुभवी लोग शामिल है. रोज़ार्ट हेल्थ को रोज़ार्ट समूह का समर्थन प्राप्त है, जो की स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय सेवा, कृषि, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और मीडिया एवं मनोरंजन जैसे कई उपभोक्ता केंद्रित व्यवसायों में रुचि रखता है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया www.vrozarthealth.com को विजिट करें

संपर्क करें : टीशा कटारिया , विपणन और जन संपर्क अधिकारी, E: tisha@vrozart.com


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!