जन समस्याओं के प्रभावी रूप से निस्तारण हेतु रोस्टर के अनुसार तहसील बाराकोट का तहसील दिवस जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में तहसील सभागार बाराकोट् मे आयोजित हुआ।
तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का गहनता से परीक्षण करें। तथा समस्याओं का प्रभावी तरीके से निराकरण करना सुनिश्चत करें।
श्री विनीत तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता के समय व धन की बचत हो और स्थानीय स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए सभी अधिकारी स्थलीय भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त समस्याओ को अधिकारी संवेदनशील व गम्भीर होकर
अपने स्तर से शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करना सुनिश्तिच करें और की गई कार्यवाही से सम्बन्धित शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराऐं। शिकायतकर्ताओं से उन्होंने शिकायत पत्र पर अपना फोन नंबर भी लिखने को कहा ताकि उनसे संपर्क किया जा सके।
तहसील दिवस में सड़क निर्माण, वन पंचायत, आर्थिक सहायता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, भूमि बटवारे, , विद्युत, बीएडीपी के कार्य, बी0 पी0 एल0 के राशन कार्ड, सड़क, पीएम आवास , एएनएम व स्टाफ नर्स की तैनाती आदि से सम्बन्धित कुल 25 शिकायते पंजीकृत हुई। जिनका निस्तारण जिलाधिकारी ने शीघ्रता से करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसील दिवस में शामिल न होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई तथा उनके वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
प्रमुख समस्याओं में सड़क निर्माण का मुद्दा रहा जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। उत्तीर्ण छात्राओं को गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ ना मिलने के सम्बंध में भी शिकायत मिली जिसका समाधान करने का जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया। तथा इस पर जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इस समस्या का निराकरण जनपद स्तर से नही किया जा सकता बल्कि इस समस्या का हल राज्य स्तर से होगा। हम पत्र के माध्यम से आपकी बात से शासन को अवगत कराएंगे ।मनरेगा के बारे में भी शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि उन्हें समय से भुगतान नहीं किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच कर भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने मनरेगा के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकार 100 दिन के रोजगार कि गारंटी देती है। इसके लिए जो भी व्यक्ति इच्छुक हो वो अपना आवेदन संबंधित अधिकारी को दे सकता है। ग्राम मतला कि रहने वाली महिला लक्ष्मी देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि वह बहुत निर्धन परिवार से है इसके बावजूद उन्हें बी पी एल राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड का सर्वे किया जा रहा है तथा ग्राम स्तर की खुली बैठकों में इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में बी पी एल के तहत चिन्हित किए गए परिवारों को बी पी एल राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा तथा अपात्र लोगों के बी पी एल कार्ड भी निरस्त किए जाएंगे,
चंपावत : जन समस्याओं को गंभीरता से ले सभी अधिकारी।
