
अयोध्या –
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर बस स्टेशन के सामने गांधी पार्क में जिला प्रशासन द्वारा विकासात्मक आकर्षक-प्रदर्शनी स्टाल लगाया गया। जिसका उद्घाटन डीएम अनुज कुमार झा द्वारा किया गया।इस प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान पार्क में स्थित गांधी जी के मूर्ति पर डीएम और सभी अधिकारी व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्र्यापण कर श्रद्वांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर डीएम अनुज झा ने कहा कि सभी लोग, विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर जाकर चल रही योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के साथ योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।डीएम व मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रदर्शनी, स्टालों को अवलोकन किया।इस कार्यक्रम के दौरान अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,एडीएम पशुपालन आदि विभागों ने प्रदर्शनी में अपने अपने स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।