कोरोना कर्फ्यू : विश्वेश्वरगंज गल्ला मंडी में उमड़े खरीददार, दुकानदार परेशान, सोशल डिस्टेंसिंग नदारद

Spread the love

वाराणसी। शासन के आदेश पर 10 मई प्रातः 7 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस दौरान लॉकडाउन के नियमों की गाइडलाइन भी जारी की है। जिला प्रशासन ने निर्देशित किया है कि फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें, सब्जी मण्डी/फल मण्डी आदि अपरान्ह 1 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं।

लॉकडाउन का आदेश आते ही विश्वेश्वरगंज मंडी में सुबह से ही भीड़ और भयंकर जाम देखने को मिला। गल्ले की दुकानों पर भी खरीददार बिना सोशल डिस्टेंसिंग के भीड़ लगाकर सामान लेने के लिए पहुंचते दिखे। विशेश्वरगंज मंडी में गल्ला व्यापारियों को समय को लेकर उलझन दिखी ज्यादातर दुकानदारों से पूछने पर उन्होंने 11 बजे ही दुकान बंद करने की बात कही, जिससे खरीददार भी भीड़ लगाकर दुकानों पर सामान लेने पहुंच रहे हैं।

गल्ले-राशन व्यापारी भी लोगों को समझाते दिखे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, पर दुकान पर लगी भीड़ को नियंत्रित करना दुकानदारों के लिए भी मुश्किल सा लग रहा। वहीं विश्वेश्वरगंज सब्जीमंडी में भी सुबह से ही सब्जी की खरीददारी के लिए भीड़ दिखी। सुबह से ही क्षेत्र में वाहनों का लम्बा जाम लग गई।

गल्ले व्यापारी अविनाश गुप्ता ने बताया कि हम लोग तो प्रशासन के सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। दुकान के सारे कर्मचारी भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, पर ग्राहक के पास सामान नहीं है। इसके चलते दुकानों पर भीड़ लग जा रही है। हम दुकानदार भी लोगों को समझा ही सकते हैं, लोग जबरजस्ती दुकान में घुस आते हैं तो उन्हें डांटना भी पड़ता है। वहीं दुकान को खोलने का समय पूछने पर उन्होंने भी 11 बजे तक दुकान खुलने का वक्त बताया।

और पढ़े  मानसून सत्र का पहला दिन,विपक्ष के हंगामे के बीच,अब कल सुबह 11 बजे शुरू होगा सदन

इसके अलावा गल्ला व्यापारी अमित कुमार भी समय को लेकर उलझन में दिखे। उन्होंने भी दुकान बंद करने का समय 11 बजे बताया। दुकान में गाइडलाइन से संबंधित नियमों का पालन दुकानदार तो कर रहें पर आने वाले ग्रहकों को नियंत्रित करने में असफल दिखे।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: नाव पलटने से नदी में डूबे दो दोस्त, किशोर की मौत व दूसरे की तलाश जारी

    Spread the love

    Spread the loveबाबा बाजार थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में दो की कल्याणी नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में 18 वर्षीय सुमित कुमार यादव और 14 वर्षीय…


    Spread the love

    स्वतंत्रता दिवस- शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति की भावना से सराबोर हुए लोग

    Spread the love

    Spread the love   शाहजहांपुर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। देश की शान तिरंगे को फहराया गया। पूरा जिला देशभक्ति की भावना से सराबोर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *