वाराणसी। शासन के आदेश पर 10 मई प्रातः 7 बजे तक आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस दौरान लॉकडाउन के नियमों की गाइडलाइन भी जारी की है। जिला प्रशासन ने निर्देशित किया है कि फल, बेकरी के सभी उत्पादों के आउटलेट, भोजन सामग्री की दुकानें, अनाज-गल्ले की रिटेल दुकानें, सब्जी मण्डी/फल मण्डी आदि अपरान्ह 1 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के पालन तथा सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता के साथ खोली जा सकती हैं।
लॉकडाउन का आदेश आते ही विश्वेश्वरगंज मंडी में सुबह से ही भीड़ और भयंकर जाम देखने को मिला। गल्ले की दुकानों पर भी खरीददार बिना सोशल डिस्टेंसिंग के भीड़ लगाकर सामान लेने के लिए पहुंचते दिखे। विशेश्वरगंज मंडी में गल्ला व्यापारियों को समय को लेकर उलझन दिखी ज्यादातर दुकानदारों से पूछने पर उन्होंने 11 बजे ही दुकान बंद करने की बात कही, जिससे खरीददार भी भीड़ लगाकर दुकानों पर सामान लेने पहुंच रहे हैं।
गल्ले-राशन व्यापारी भी लोगों को समझाते दिखे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, पर दुकान पर लगी भीड़ को नियंत्रित करना दुकानदारों के लिए भी मुश्किल सा लग रहा। वहीं विश्वेश्वरगंज सब्जीमंडी में भी सुबह से ही सब्जी की खरीददारी के लिए भीड़ दिखी। सुबह से ही क्षेत्र में वाहनों का लम्बा जाम लग गई।
गल्ले व्यापारी अविनाश गुप्ता ने बताया कि हम लोग तो प्रशासन के सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। दुकान के सारे कर्मचारी भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, पर ग्राहक के पास सामान नहीं है। इसके चलते दुकानों पर भीड़ लग जा रही है। हम दुकानदार भी लोगों को समझा ही सकते हैं, लोग जबरजस्ती दुकान में घुस आते हैं तो उन्हें डांटना भी पड़ता है। वहीं दुकान को खोलने का समय पूछने पर उन्होंने भी 11 बजे तक दुकान खुलने का वक्त बताया।
इसके अलावा गल्ला व्यापारी अमित कुमार भी समय को लेकर उलझन में दिखे। उन्होंने भी दुकान बंद करने का समय 11 बजे बताया। दुकान में गाइडलाइन से संबंधित नियमों का पालन दुकानदार तो कर रहें पर आने वाले ग्रहकों को नियंत्रित करने में असफल दिखे।