उत्तर प्रदेश में पूरनपुर पुलिस का अमानवीय व बर्बर चेहरा सामने आया है। लॉक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने बहनोई की अंत्येष्टि में शामिल होने लखीमपुर खीरी जा रहे रिटायर्ड फौजी की ना सिर्फ बर्बरता पूर्वक पिटाई की बल्कि थाने ले जाकर उसे चारपाई से बांधकर गुप्तांग में लाठी घुसेड़कर यातनाएं दीं।
फौजी के साथ कार में सवार महिलाओं को भी मारपीट कर पुलिस थाने ले गई। मरणासन्न स्थिति में पहुंचते ही पुलिस ने फौजी को उसके परिवार वालों के सपुर्द कर दिया। पुलिस ने फौजी की गाड़ी का चालान कर 18,500 रुपये वसूल किए।
इस मामले में सरेआम फौजी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार हरि भाई ने एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। शनिवार को पूर्व सैनिक की तहरीर पर दो दरोगा और छह अज्ञात सिपाहियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश : पूरनपुर —- अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे रिटायर्ड फौजी को बर्बरता से पीटा और गुप्तांग में डाली लाठी
