उत्तराखंड : 1994 खटीमा गोलीकांड 27वीं बरसी पर मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों को दी सौगात ।

Spread the love

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड के शहीदों की 27वीं बरसी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को कई सौगात दीं। सीएम ने आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सीएम ने कहा कि आगामी वर्ष से शहीद दिवस पर होने वाला आयोजन सरकारी कार्यक्रम होगा। उधर, टनकपुर में सीएम ने ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये करने, उन्हें कोरोना योद्धा घोषित करने, बनबसा के कठुवापाती में सिडकुल की स्थापना करने, नायकगोठ-थ्वालखेड़ा के बीच किरोड़ा में पुल बनवाने और ट्रॉमा सेंटर शुरू कराने समेत विकास से जुड़ीं कई घोषणाएं कीं। उन्होंने नायकगोठ-थ्वालखेड़ा के बीच पुल के निर्माण का कार्य एक माह के अंदर शुरू करवाने का वायदा किया है। उन्होंने चंपावत विधानसभा में हुए 3852.99 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और 349.50 लाख रुपये के तीन विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
एक सितंबर 1994 को उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहीद हुए आंदोलनकारियों की 27वीं बरसी पर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में पुराने तहसील परिसर में निर्माणाधीन शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि शहीदों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों के सपने को साकार कर दस वर्षों में आदर्श उत्तराखंड बनाया जाएगा। सीएम ने राज्य आंदोलनकारियों की मांग पर सरकारी अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेजों में भी निशुल्क इलाज की सुविधा देने की घोषणा की। कहा कि जो आंदोलनकारी सरकारी नौकरी में हैं और हाल ही में हाईकोर्ट ने उन्हें नौकरी से हटाए जाने का आदेश दिया है, सरकार उनकी मजबूती से पैरवी करेगी। उद्योगों में नौकरी के लिए राज्य आंदोलनकारियों को प्राथमिकता के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। 

और पढ़े  उत्तराखंड मौसम: पहाड़ों में तेज बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट, जानें कबसे बदलेगा मौसम का मिजाज

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, राज्य आंदोलनकारी कैप्टन शेर सिंह दिगारी, दान सिंह रावत, शिव अरोरा, नंदन सिंह खड़ायत, भगवान जोशी, हरीश जोशी, रामू जोशी, रमेश जोशी ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
खटीमा की भूमि राज्य निर्माण की जननी : सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि खटीमा की भूमि उत्तराखंड राज्य निर्माण की जननी है। शहीदों के सपने को साकार कर दस वर्षो में देश का आदर्श उत्तराखंड बनाया जाएगा। सीएम बुधवार को यहां पुराने तहसील परिसर में निर्माणाधीन शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम धामी ने कहा कि एक सितंबर 1994 को पृथक राज्य की मांग को लेकर हजारों लोग शांतिपूर्ण जुलूस निकाल रहे थे। इस बीच, असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई और पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए आंदोलनकारियों पर गोली चला दी। पुलिस गोलीकांड में गोपी चंद, धर्मानंद भट्ट, प्रताप सिंह, भगवान सिंह सिरौला, परमजीत सिंह, सलीम, रामपाल शहीद हो गए थे। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान राजनीतिक, सामाजिक और अन्य संगठनों के लोगों ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
शहीद दिवस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद आंदोलनकारियों के परिजन अतुल सिंह, नानक सिंह, स्वर्ण कौर, नरेश चंद, अब्दुल रशीद, अनिल भट्ट, भागीरथी देवी, नीला देवी आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!