
वैश्विक महामारी कोविड-19 के आज राज्य में 5403 मरीज विभिन्न जनपदों से आए जबकि 128 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई सबसे राहत भरी बात यह है कि आज विभिन्न अस्पतालों से 3344 लोग डिस्चार्ज हुए इस तरह राज्य में अब तक 197023 लोगों में इस वैश्विक महामारी के लक्षण मिले हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 167 बागेश्वर में 105 चमोली में 169 चंपावत में 215 तथा आज भी देहरादून में आंकड़ा 2000 से पार होकर 2026 में जा चुका है जबकि हरिद्वार में 676 नैनीताल में 458 पौड़ी गढ़वाल में 139 पिथौरागढ़ में 150 रुद्रप्रयाग में 35 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 656 उत्तरकाशी में 192 के साथ आज राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 1403 हो गया है जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 128 लोगों की मौत