उत्तराखंड : प्रदेश में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर आंकड़ा आज भी 4000 के ऊपर .

Spread the love

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 42 बागेश्वर में 46 चमोली में 43 चंपावत में 100 देहरादून में 1670 हरिद्वार में 1144 नैनीताल में 438 पौड़ी गढ़वाल में 390 पिथौरागढ़ में 72 रुद्रप्रयाग में 64 टिहरी गढ़वाल में 110 उधम सिंह नगर में 200 तथा उत्तरकाशी में 49 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है इस तरह राज्य में आज 4368 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले इस तरह अब राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 151801 हो गया है जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 2146 हो गई है।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के आज राज में 4368 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 44 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है वही 1748 मरीज स्वस्थ होकर अपने परिवारों के बीच में गए साथ ही अभी भी विभिन्न अस्पतालों में 35864 लोग अपना इलाज करा रहे हैं।


Spread the love
और पढ़े  उत्तराखंड: अगर दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिग पीड़िता तो सरकार उठाएगी जिम्मेदारी, हर महीने इतना मिलेगा पोषण भत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!