उत्तराखंड में आज 4492 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7333 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वही आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 110 । इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 300282 हो गई है। जबकि सक्रिय मामले 73172 पहुंच गई है
आज अल्मोड़ा में 292, बागेश्वर में 83, चमोली में 363, चंपावत में 283 और देहरादून में यहां आज 874 लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण मिले हैं। जबकि हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी गढ़वाल में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 318, टिहरी गढ़वाल में 169, उधम सिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है।