
आज दिनांक 07-07-2021 को रोहतास जिला( सासाराम) शिवसागर प्रखड के विश्रामपुर समुदाय भवन में आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम से दशरथ राम पिता स्व सुखु राम से अपनी जमीन कि समस्या को लेकर मुलाकात की और कहा की हमारी जमीन केदार प्रजापति पिता खुनखुन प्रजापति हमारी जमीन अवैध रुप से कब्जा कर लिया है। इस विषय पर हमने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी आवेदन दिया मगर अभी तक सुनवाई नहीं हुआ। जो की सभी कागजात हमारे पास है। उनकी बात को सुनते हुए ओमप्रकाश राम कहा की आज चमार जाति ऊपर बहुत अत्याचार हो रहा है कल जिला अधिकारी और भूराज्व मंत्री, समाजिक अधिकारी मंत्री आवेदन देगे आप की समस्या को जल्द ही हल करारूगा और साथ ही उन्होने कहा की रोहतास जिला कमिटी और प्रखड कमिटी की हमारे पिता आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी स्वर्गीय रामएकबाल राम बनाई गई रोहतास जिला और प्रखड के कमिटी आज हमने भग कर दिया है और कल दिनांक 08-07-2021 विश्रामपुर रोहतास जिला की नई कमिटी विस्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा की रोहतास जिला मे मोची का काम करने वाले और ईट भट्टा के काम करने वाले मजदूरों परिचय पत्र व यूनिफार्म दिया जाए ताकी कामगारों की पहचान बन सके। और उनके परिवारो के लिए आयोग्य शिविर, वैदयकिय शिविर आयोजित कराए जाए, उनके बच्चों के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक पदवी पर खर्च और परीक्षा में प्रोत्साहित किया जाए। और उन्होने कहा की मेहनत करने वाले को अधिकार नहीं मिल रहा है। रोहतास जिला मे मोची का काम करने वाले लोगो के लिए राज्य सरकार गुमटी बनाने की धोषणा करे। ताकी उन्हें काम करने में परेशानी न हो। साथ ही भूमिहीन को भूमि उपलब्ध कराएगे साथ ही उन्होने कहा की सदस्यता अभियान चला कर संघठन को और मजबूत बनाया जाएगा। चंदन कुमार, राकेश राम, वैभव कुमार आदि ।