समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर कई दिनों आंदोलन कर रहे उत्तर प्रदेश कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। संविदा कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनको मांगों का कोई समुचित निस्तारण नहीं होता है तो संघ पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेगा। उत्तर प्रदेश पवार कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ में मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि संघ की मांग है कि श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी 18000 से 24000 दी जाये व समान कार्य का समान वेतन दिया जाए, इसी मांग को लेकर सभी कर्मचारी पिछले सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पूरी नहीं हुई है, उनका कहना है अभी तक उनका क्रमिक अनशन चल रहा था लेकिन आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है यदि इसके बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह, प्रदेश संयुक्त मंत्री पंकज मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, जिला महामंत्री राज कुमार सिंह व जिला उपाध्यक्ष अजय निषाद सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
अयोध्या : समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों का एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन ।
