
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे। तय समय से लगभग 45 मिनट अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर रामकथा पार्क पर बने हेलीपैड पर लगभा 11-48 बजे उतरा जहाँ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री सबसे पहले सीधे राम जन्मभूमि परिसर गये जहाँ उन्होंने रामलला के दर्शन पूजन किये।आज राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन की पहली वर्षगाँठ भी है इसलिये मुख्यमंत्री ने परिसर में दीप भी प्रज्जवलित किया। वहाँ से सीधे वह वासुदेव घाट पहुंचे। जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया और लगभग 400 लोगों को प्रति यूनिट की दर से गरीबों को दिया जाने वाला खाद्यन्न वितरित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस कार्यक्रम में वरचुअली जुड़ कर लाभार्थियों से संवाद किया।
सीएम योगी ने वासुदेव घाट पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ देश व दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है। इस योजना के तहत अकेले उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। खाद्यान्न के साथ-साथ वॉटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है। 05 सदी के लंबे इंतजार के बाद एक वर्ष पूर्व अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ था। आज मंदिर निर्माण का कार्य वृहद स्तर पर आगे बढ़ रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुये कहा कि आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है । यही 5 अगस्त है जब कोटि-कोटि भारतीयों ने सैकड़ों साल बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण की तरफ पहला कदम रखा। आज अयोध्या में तेजी से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज 5 अगस्त की तारीख, फिर एक बार हम सभी के लिए, उत्साह और उमंग लेकर आई है। आज ही, ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी के अपने गौरव को फिर स्थापित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभान्वित लोगों से भी सीधे संवाद स्थापित किया।