अयोध्या : नाले में मिले शव का पुलिस ने किया खुलासा ।

Spread the love

जनपद के रूदौली कोतवाली क्षेत्र के जैथरी गांव में बीते 13 अगस्त को नाले में मिले युवक के शव को लेकर अयोध्या पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी शैलेश पांडेय ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में उसकी गला दबाकर की गई थी। पुलिस के अनुसार प्रेमिका ने पति के कहने पर युवक को अपने मायके बुलाया था जहां पर उसने अपने भाइयों का पति के साथ प्रेमी महेश कनौजिया की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी।प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर चाय में नींद की गोली मिलाकर पहले बेहोश कर दिया था। जिसके बाद भाइयों ने अखिलेश से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान प्रेमिका ने भी दुपट्टे से अपने प्रेमी का गला कस दिया। युवक की मृत्यु हो जाने के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था। सब की बरामदगी के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश कर रहे थे। पुलिस ने हत्या में शामिल प्रेमिका और उसके भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।दरसअल रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के रसूलपुर गांव में शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने नाले मे एक युवक का शव पड़ा देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल रुदौली विनोद बाबू मिश्रा व शुजागंज चौकी प्रभारी दरवेश द्विवेदी तत्काल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर नाले में पड़े युवक के शव को बाहर निकलवाया था।मृतक युवक के शव की पहचान का काफी प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी थी। कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शुजागंज चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के शव की पहचान कराने के लिए क्षेत्र के लोगों बुलाकर काफी प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

और पढ़े  शाहजहांपुर: 96 दिन में कोर्ट का फैसला..5 साल की बच्ची से दरिंदगी करने के दोषी को उम्रकैद

Spread the love
  • Related Posts

    आज से विधानमंडल सत्र शुरू,बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक, मुख्य शहर की तरफ जाने से पढ़ लें ये डायवर्जन

    Spread the love

    Spread the love     विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस दाैरान यातायात की सुगमता को ध्यान में रखते हुए विधानसभा की ओर जाने वाले मार्ग पर…


    Spread the love

    गुंबद का लोकार्पण: मुख्यमंत्री ने विधानभवन के प्रवेश द्वार के गुंबद का किया लोकार्पण, बुलाई सर्वदलीय बैठक

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर राजधानी लखनऊ में रविवार को सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। बैठक विधान…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *