Weather: हिमाचल के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, राज्य में 150 से अधिक सड़कें बाधित

Spread the love

 

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंडी आपदा के बाद से राज्य में अभी भी 150 से अधिक सड़कें बाधित हैं। सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जिले में प्रभावित हैं। इसके अलावा कई बिजली ट्रांसफार्मर व जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं।  बीते 24 घंटों के दाैरान जटोन बैराज में 33.2, पालमपुर 33.0, मंडी 26.4,बीबीएमबी 24.0, कांगड़ा 21.2, पांवटा साहिब 20.8, कोठी 18.6, बिलासपुर 15.4, गुलेर 14.4, नारकंडा 13.5, कुफरी 13.0 व भरमौर में 7.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 26 जुलाई को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। 27, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 28 और 29 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। 29 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 27, 28 व 30 जुलाई के लिए कई भागों में येलो अलर्ट है।  अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ी वृद्धि होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

 

मानसून में 25 जुलाई तक 153 लोगों ने गंवाई जान
प्रदेश में इस मानसून सीजन में 20 जून से 25 जुलाई तक 153 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। 252 लोग घायल हुए हैं। 34 लोग अभी भी लापता हैं। बादल फटने, भूस्खलन, बाढ़ से अब तक 1,588 कच्चे-पक्के घरों, दुकानों को क्षति हुई है। 1,139 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 1,376 पालतु पशुओं की मौत हो गई है। नुकसान का कुल आंकड़ा 1436 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

और पढ़े  Himachal Weather: फिर बंद हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, बहाली के आसार कम, कैंची मोड़ के पास पूरी तरह से टूटा राजमार्ग

पहाड़ी दरकने से 60 लोग घर छोड़ने के लिए हुए मजबूर
शुक्रवार को कुल्लू के सैंज में पहाड़ी दरकने से 14 परिवारों के 60 लोगों को घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। दोपहर में सैंज घाटी की देहुरीधार पंचायत के दरमेढा गांव के पीछे की पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। भारी भरकम चट्टानें, पत्थर और मलबा गिरने से गांव के लोग जान बचाकर सुरक्षित जगह की तरफ भागे।


Spread the love
  • Related Posts

    कुल्लू में बाढ़ और भूस्खलन से पेट्रोल-डीजल का संकट, दूध-सब्जी और अखबार की सप्लाई भी ठप

    Spread the love

    Spread the love     बाढ़ और भूस्खलन के बाद जिले में ईंधन संकट ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति ठप होने से कई पेट्रोल पंप संचालकों ने…


    Spread the love

    Himachal Weather: फिर बंद हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, बहाली के आसार कम, कैंची मोड़ के पास पूरी तरह से टूटा राजमार्ग

    Spread the love

    Spread the love   चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे फिर से बंद हो गया है। इस बार यह हाईवे कुछ इस तरह से बंद हुआ है कि इसकी जल्द बहाली के आसार…


    Spread the love