
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिन भारी बारिश का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंडी आपदा के बाद से राज्य में अभी भी 150 से अधिक सड़कें बाधित हैं। सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जिले में प्रभावित हैं। इसके अलावा कई बिजली ट्रांसफार्मर व जल आपूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हैं। बीते 24 घंटों के दाैरान जटोन बैराज में 33.2, पालमपुर 33.0, मंडी 26.4,बीबीएमबी 24.0, कांगड़ा 21.2, पांवटा साहिब 20.8, कोठी 18.6, बिलासपुर 15.4, गुलेर 14.4, नारकंडा 13.5, कुफरी 13.0 व भरमौर में 7.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 26 जुलाई को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। 27, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 28 और 29 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। 29 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिले के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 27, 28 व 30 जुलाई के लिए कई भागों में येलो अलर्ट है। अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ी वृद्धि होने की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
