मौसम अलर्ट-  कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, मुंबई में येलो अलर्ट जारी…

Spread the love

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को देश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड में भी आज भारी बारिश हो सकती है।

एनसीआर में बारिश का दौर शुरू
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, बिहार के कुछ इलाकों, पश्चिमी राजस्थान में भी आज बारिश का अनुमान है। बिहार, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। मुंबई में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह से ही मौसम बना हुआ है और कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश के चलते ओडिशा के बालासोर में जलका नदी उफान पर है और इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। आने वाला सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए सुहावना रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रविवार से बारिश का दौर शुरू होगा जो 1 अगस्त तक जारी रहेगा।

 

पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से दिल्ली एनसीआर में उमस बढ़ गई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 27 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी 89 से 53 फीसदी रही। दरअसल, मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के पास अटक गया है। ऐसे में उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश कम हो गई है। इससे दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।

और पढ़े  राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: देशभर के 45 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर चल रहा है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। रविवार को पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया गया है। इंदौर-उज्जैन दोनों संभाग के सभी 15 जिलों में पहली बार एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होगी। वहीं, चंबल के 2 जिले- मुरैना और भिंड में हल्की बारिश होगी। शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 35 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हुई।

 


Spread the love
  • Related Posts

    चीन में PM मोदी का भव्य स्वागत, चीनी कलाकारों ने दी शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन दौरे पर पहुंच गए हैं। चीन में पीएम मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। चीन में पीएम मोदी…


    Spread the love

    पीएम मोदी- 7 साल बाद चीन पहुंचे PM मोदी, राष्ट्रपति जिनपिंग से होगी बातचीत, दुनियाभर की रहेगी नजर

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल से ज्यादा के अंतराल के बाद शनिवार को चीन पहुंचे। इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है। दुनिया बेहद उत्सुकता…


    Spread the love