WALK @CAUSE:रायपुर- पुलिस प्रशासन द्वाराWALK @ CAUSE कार्यक्रम का किया आयोजन, महिला सशक्तिकरण एवं उनके ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ चलाया जागरूक अभियान।

Spread the love

WALK @CAUSE:रायपुर- पुलिस प्रशासन द्वाराWALK @ CAUSE कार्यक्रम का किया आयोजन, महिला सशक्तिकरण एवं उनके ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ चलाया
जागरूक अभियान।

छत्तीसगढ़

कार्यक्रम के माध्यम से मरीन ड्राइव रायपुर से जयस्तंभ तक की 3 किलोमीटर की पदयात्रा में हजारों महिलाओं ने शामिल होकर पदयात्रा को अंजाम दीया एवं महिलाओं और बच्चियों के प्रति हो रहे अपराधों के विरुद्ध में यह पदयात्रा की गई एवं सशक्त नारी से ही होगा सशक्त समाज,,, का विकास
इस पदयात्रा से महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन हुआ है और हमारा देश राज्य शहर सशक्त महिलाओं से ही है इसलिए हमें ऐसे ही समाज का गठन करना है।।
इस कार्यक्रम में पूर्व महापौर किरणमई नायक एवं एसपी प्रशांत अग्रवाल और एडिशनल एसपी चंचल तिवारी उपस्थित थे एवं इन्होंने अनेकों संस्थाओं और महिलाओं को सम्मानित किया और इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी चंचल तिवारी ने महिलाओं एवं बच्चियों के विरुद्ध हो रहे अपराध पर कहा कि पुलिस प्रशासन निरंतर ही समाज कल्याण के लिए कार्य करती है लेकिन अगर किसी महिला के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार या अपराध होता है तो वह चुप ना रहे प्रशासन के द्वारा टोल फ्री नंबर दिया गया है जिससे कि महिलाओं एवं बच्चियों को समाज के डर से थाने में ना आकर फोन पर भी अपनी शिकायत थाने में दर्ज करा सकती हैं।
एवं जब तक महिलाएं एवं बच्चियां स्वयं ही अपने लिए बनाए कानून को उपयोग में नहीं लाएंगे जब तक की पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशें व्यर्थ है क्योंकि कभी-कभी दुर्भाग्यवश कोई ऐसी घटना हो जाती है लेकिन महिलाए एवं बच्चियां अपने अधिकार व सम्मान के लिए लड़ेंगे तभी वह आगे बढ़ेंगे और एक सशक्त समाज एवं अपराध रहित समाज का गठन हो पाएगा

और पढ़े  Amit Shah: गृहमंत्री शाह आज 65 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे 606.94 करोड़, देखेंगे बस्तर दशहरा

इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए जोशी बहने भी उपस्थित हुई जिन्होंने ससुराल गेंदा फूल गीत गाया है।। जोशी बहनों ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध के विरुद्ध में कहा कि जब तक महिला स्वयं अपने लिए नहीं लड़ेगी तो उसे उसका अधिकार व सम्मान नहीं मिल पाएगा इसलिए महिलाओं को आगे आकर अपना अधिकार एवं सम्मान लेना चाहिए।।
कार्यक्रम में अनेकों संस्थाओं एवं महिलाओं का सम्मान किया गया ।।।।


Spread the love
  • Related Posts

    Amit Shah: गृहमंत्री शाह आज 65 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे 606.94 करोड़, देखेंगे बस्तर दशहरा

    Spread the love

    Spread the love   केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत कल रायपुर पहुंचे। अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान वे विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे…


    Spread the love

    छत्तीसगढ़: अब तक का सबसे बड़ा माओवादी सरेंडर, 103 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,एक करोड़ से ज्यादा का था इनाम

    Spread the love

    Spread the love   जिले से एक बड़ी और सकारात्मक खबर सामने आई है। गुरुवार को यहां कुल 103 नक्सलियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *