उत्तराखंड पंचायत चुनाव- 1 वोट से मिली रजनी देवी को जीत, 23 साल के नितिन टॉस से बने प्रधान

Spread the love

 

प्रदेश में दो चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं। 89 विकासखंडों में मतगणना का कार्य चल रहा है। चमोली जिले में प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला।

चकराता के चिल्हाड पंचायत से प्रधान पद पर सर्वानन्द बिजल्वाण जीते

विकासखंड चकराता के चिल्हाड पंचायत से प्रधान पद पर सर्वानन्द बिजल्वाण 25 मतों से विजयी रहे। सर्वानन्द को 252 व राजेंद्र दत्त को 227 वोट मिले और पांच वोट रद्द हुए।

विकासखंड चकराता का परिणाम

विकासखंड चकराता में बगूर पंचायत से प्रधान पद पर चंद्रा देवी 48 मतों से विजयी। चंद्रादेवी को 146 वोट व सुरेखा को 98 वोट मिले और 16 वोट रद्द।

पर्ची से हुआ निर्णय

रुद्र्प्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ग्राम कांदी गांव में पर्ची से लक्ष्मी देवी प्रधान घोषित हुई। उन्हें और पूनम देवी को 168-168 मत मिले। जिलाधिकारी प्रतीक जैन की मौजूदगी में पर्ची से निर्णय हुआ।

विजेता प्रधान के समर्थक फूलमाला पहनाकर खुशियां मना रहे

देहरादून के 409 ग्राम पंचायत और 30 जिला पंचायत समिति क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों की मतगणना सुबह 8:00 से चल रही है। रायपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिल्ला से मगनपाल, सरधारा धनौला गांव से प्रधान सोनिया थापा, गांव थानो कोटि मैचेक से शिवानी सहित कई प्रत्याशी चुनाव विजेता रहे हैं। धीरे-धीरे चुनावी रुझान सामने आ रहे हैं। विजेता प्रधान के समर्थक फूलमाला पहनाकर खुशियां मना रहे हैं।

एक वोट से जीती रजनी देवी

नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत कोट के प्रधान पद पर रजनी देवी और कुलदीप सिंह को 72-72 मत प्राप्त हुए। उसके बाद पुनः मतगणना कराई गई। जिसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप सिंह को 72 मत मिले। इस तरह रजनी देवी एक वोट से चुनाव जीत गई।

और पढ़े  मोटाहल्दू- ब्रेकिंग: BLM की स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,दूसरी स्कूल बस को पास देते समय हुआ ये हादसा,कई बच्चे मामूली रूप से घायल,निश्चिंत रहें आपके बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं।

23 साल के नितिन बने प्रधान

चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान टॉस से बने। दशौली के बणद्वारा के 23 साल के नितिन प्रधान बने। प्रतिद्धंदी रविन्द्र और नितिन को 138-138 वोट मिले, जिसके बाद टॉस से हुआ निर्णय।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: CM धामी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी बरतनी जरूरी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की…


    Spread the love

    हरक सिंह रावत: कांग्रेस नेता हरक के फिर आक्रामक तेवर, अब इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी एवं श्रीनगर की भाजपा सरकार में घोर उपेक्षा हो रही…


    Spread the love