
राज्य में दो चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं।89 विकासखंडों में मतगणना का कार्य चल रहा है। मतगणना स्थलों पर उम्मीदवार और समर्थकों की भीड़ जुटी है। चमोली जोशीमठ विकासखंड में प्रधान का पहला रुझान आ गया है। उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार जीत गए हैं।
दुकानों पर फूल-मालाओं की खूब बिक्री
बडकोट में एक ओर मतगणना स्थलों पर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समर्थक परिणाम को लेकर टकटकी लगाए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ बाजारों में दुकानों पर फूल-मालाएं तैयार कर खूब बिक्री हो रही है।
दुवा से महावीर रावत प्रधान पर विजय रहे
कर्णप्रयाग से ओव्याग्वाड़ से पहला बूथ खुला। चंद्रा चौधरी प्रधान पद पर विजय रहे। वहीं दुवा से महावीर रावत प्रधान पर विजय रहे।
सीओ कर्णप्रयाग ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार जीते
चमोली जोशीमठ विकासखंड में प्रधान का पहला रुझान आया सामने। उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार जीते।
चमोली में सबसे पहले निजमुला घाटी के सैंजी वार्ड से शुरु हुई मतगणना
चमोली के नौ विकासखंडों में मतगणना शुरु
