यूपी: इस बार नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस, सीएसआर से नहीं आया पैसा, 150 करोड़ खर्च का था अनुमान

Spread the love

 

 

अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस इस वर्ष ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर नहीं होगी। दो साल पहले इस रेस का आयोजन कराने वाला यूपी देश का पहला राज्य था। पिछले वर्ष इसे कराने वाली डोर्ना स्पोर्ट्स के साथ तीन वर्ष 2025, 2026 और 2027 के लिए करार हुआ था। मगर रेस के आयोजन के लिए 100 करोड़ रुपये कॉरपोरेट सोशल रिस्पान्सबिलिटी  फंड से न आने के कारण इस वर्ष निरस्त कर दिया गया है।

 

बता दें कि रेस का आयोजन नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण को संयुक्त रूप से करना था। इसके लिए पिछले साल जुलाई में लखनऊ में डोर्ना स्पोर्ट्स एसएल और इन्वेस्ट यूपी के बीच अनुबंध हुआ था। इस आयोजन पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था। इसमें डोर्ना स्पोर्ट्स को 80 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस का भुगतान शामिल था।

 

 

प्रदेश की कंपनियों से स्पॉन्सरशिप के जरिये आयोजन का खर्च जुटाने का प्रस्ताव था। इस मद में एक एस्क्रो खाता खोलने पर सहमति बनी थी। इसमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण तीनों को 12.5-12.5 करोड़ रुपये जमा कराने थे। भव्य आयोजन के लिए समिति का गठन भी हो गया था।

शासन के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया कि 100 करोड़ रुपये सीएसआर फंड से जुटाए जाएंगे, लेकिन ये आयोजन सीएसआर के दायरे में न आने की वजह से ठंडे बस्ते में चला गया है।

दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा देखे जाने वाला इवेन्ट
रोमांच से भरा मोटो जीपी रेस दुनिया का 5वां सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इवेंट है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसके वीडियो लगभग 400 करोड़ बार देखे जा चुके हैं। वर्ष 2023 में विश्व की सबसे तेज मोटर बाइक रेस का टिकट जारी किया गया था। वर्ष 2023 में भारत में पहली बार आयोजित इस रेस के सफल आयोजन के जरिये उत्तर प्रदेश को 200 से अधिक देशों में ब्रांड यूपी स्थापित करने का मौका मिला था। इस इवेंट में रेडबुल, शेल, वी-विन, बीएमड्ब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, हॉन्डा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल व पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इस इवेन्ट में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। 10 हजार से ज्यादा दर्शक विदेशों से आए थे। लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसकी एक टिकट 1.80 लाख रुपये तक की बिकी थी।

और पढ़े  ब्रेकिंग- अयोध्या: पटना से केदारनाथ यात्रा पर साइकिल द्वारा निकला जत्था,पांचवें दिन देर शाम पहुंचा अयोध्या

Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर:  प्रधानमंत्री की माँ के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज़ महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय घेरा

    Spread the love

    Spread the love   यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष…


    Spread the love

    अयोध्या: अयोध्या होगा प्रदूषण मुक्त, ईवी से उठेगा कूड़ा,योगी सरकार की पहल पर नगर निगम को मिले 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल

    Spread the love

    Spread the love    भगवान राम की नगरी अयोध्या को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वच्छ भारत…


    Spread the love