UP: मासूम से हैवानियत, 4 साल की बच्ची से वैन चालक ने गाड़ी में किया दुष्कर्म, बच्ची ने बताई कहानी

Spread the love

 

 

इंदिरानगर स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के वैन चालक ने चार साल की मासूम से स्कूल ले जाते समय वैन में दुष्कर्म किया। बच्ची ने सारी बात मां को बताई। मां शिकायत लेकर स्कूल पहुंची तो आरोपी चालक ने धमकाया। स्कूल प्रबंधक से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। बृहस्पतिवार को मां ने वैन चालक मो. आरिफ व स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ इंदिरानगर थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

हरदोई के कोतवाली देहात निवासी महिला चार साल की बेटी के साथ इंदिरानगर में रहती हैं। उन्होंने इंदिरानगर स्थित एक स्कूल में बच्ची का दाखिला कराया था। महिला के अनुसार स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार ने बच्ची के आने-जाने के लिए वैन की व्यवस्था कराई थी। 14 जुलाई की दोपहर बच्ची घर पहुंची तो वह काफी परेशान थी। बेटी ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। वह बेटी को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं। वहां पता चला कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म है।

 

रोते हुए बोली बच्ची…ड्राइवर अंकल ने की थी शैतानी

बेटी ने मां को बताया कि ड्राइवर अंकल ने सुबह स्कूल ले जाते समय उसके साथ वैन में शैतानी की। बच्ची ने इशारों से वैन चालक की पूरी करतूत बताई। यह सुनकर मां के होश उड़ गए। घटना के समय बच्ची वैन में अकेली थी। मां ने बृहस्पतिवार को इंदिरानगर थाने में वैन चालक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण अधिनियम), दुष्कर्म, पॉक्सो, धमकाने और प्रबंधक के खिलाफ धमकाने का केस दर्ज कराया है। मामले की विवेचना एसपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह को दी गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

और पढ़े  अयोध्या: हनुमानगढ़ी में संतों से मिली प्रेरणा, समाजसेवियों ने लिया लोककल्याण का संकल्प

बच्ची को मारपीटकर डराया था

पुलिस के अनुसार दुष्कर्म के दौरान बच्ची के विरोध पर आरोपी ने उसको मारपीट कर डराया भी था। इस वजह से मासूम बहुत ज्यादा सहम गई थी। अभी भी वह दहशत में है। बमुश्किल उसने किसी तरह से चालक की करतूत अपनी मां को बताई। तब जाकर चालक पुलिस की गिरफ्त में आया है।

मां को धमकाया… शिकायत की तो बच्ची को गायब कर दूंगा
बच्ची की मां ने जब आरोपी आरिफ से इस बारे में बात कही तो वह भड़क गया। वह बोला कि अगर तुम लोगों ने कुछ भी कहा और किया तो बच्ची को गायब कर दूंगा। पूरा परिवार खामियाजा भुगतेगा। आरोपी ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास किया लेकिन परिजन दबे नहीं। हिम्मत दिखाते हुए पुलिस के पास पहुंचे। पूरी घटना बताई और आरोपी पर कार्रवाई करवाई।

वैन बरामद नहीं

वैन की बरामदगी बेहद अहम है क्योंकि घटना उसी में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेज चुकी है। एसीपी का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में कुछ अहम जानकारी दी थी, उसी आधार पर वैन की तलाश की जा रही है। अगर कोई साक्ष्य छिपाने या मिटाने का प्रयास करता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अंदेशा…ऐसी हरकत और बच्चियों के साथ भी की
पुलिस को मामले में अंदेशा है कि शायद आरोपी पहले भी बच्चियों से ऐसी हरकत करता रहा हो। इसलिए इस पहलू पर भी तफ्तीश जारी है। पुलिस की एक टीम उस वैन से स्कूल जाने वाली छात्राओं से भी जानकारी जुटाएगी।

और पढ़े  अयोध्या: कंचन भवन में आध्यात्मिक मिलन,पीठाधीश्वर महंत विजय दास से धनंजय महाराज की शिष्टाचार भेंट

Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love