शाहजहांपुर:- बंगाल में हो रही घटना का केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को नहीं है पता, देखें वीडियो।

Spread the love

 

 

 

 

लखनऊ– अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्‍याण तथा रसायन एवं उर्वरक अनुप्रिया पटेल सोमवार (14 अप्रैल) को शाहजहांपुर पहुंची । शाहजहांपुर में अपना दल (सोनेलाल) के प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया । इसके साथ ही, भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर गांधी भवन सभागार में होने वाले कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई ।

पार्टी ने बहुप्रतीक्षित सदस्यता अभियान के आगाज के लिए बाबासाहेब की जयंती का दिन तय किया । पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी इस घड़ी की बड़ी बेसब्री से प्रतीक्षा थी ।बंगाल के मुर्शिदाबाद में हो रही घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जहाँ इसको वक़्फ़ को लेकर एक षड्यंत्र बताया
वहीं भारतीय जानता पार्टी के
घटक दल की केंद्रीय मन्त्री
अनुप्रिया पटेल ने मीडिया के मुर्शिदाबाद में घट रही घटनाओं के सवाल पर जवाब देते हुए कहा उनको इन घटनाओं की जानकारी नहीं है। केंद्रीय मंत्री सोमवार को शाहजहाँपुर पहुँची थी । उन्होंने अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में शिरकत कर अपना दल की सदस्यता अभियान का जनपद शाहजहाँपुर से आगाज किया ।
हैरत की बात तो ये है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना की जानकारी देश की आम नागरिक को भी है । मगर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को मीडिया के सामने यह कहना पड़ा
कि इस घटना की जानकारी नहीं
है । हालाकि भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दल हर समय अपडेट रहने के लिए मशहूर
है । अब सोचने वाली बात यह है क्या केंद्रीय मंत्री इस सवाल का जवाब देना नहीं चाहती थी या वास्तव में उनको इन घटनाओं की जानकारी नहीं है । अब हॉट इशू पर नेताओं का अपडेट रहना लाजिम है और अगर वो इससे गुरेज करते है तो उनको अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

और पढ़े  शादी और धोखा- नई दुल्हन शादी के 3 घंटे बाद धोखा देकर चली गई,सच्चाई पता चलने पर पति के उड़े होश

– बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अपना दल एस का कार्यक्रम शाहजहापुर में हुआ
– बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई
– कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रही
– विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल रहे मौजूद ।
– बाबा साहब ने सिर्फ हमे संविधान नहीं दिया है बल्कि हमे एक नई दिशा दी है – अनुप्रिया पटेल
– आज देश का कोई ऐसा कोना नहीं जहाँ देश को पूजा नहीं जा रहा हो – अनुप्रिया पटेल
– 142 करोड़ भारतीयों के मन में बाबा साहब द्वारा दी गई प्रेरणा उनके भविष्य को प्रकाशित करने का काम कर रही है – अनुप्रिया पटेल
– सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र अवधारणा को इस देश के समक्ष प्रस्तुत किया था – अनुप्रिया पटेल
– सामाजिक न्याय की लौ को जलाए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य – अनुप्रिया पटेल
– सामाजिक न्याय की लौ को जलाए रखना हम सब की जिम्मेदारी
– कोई भी आपराधिक टाइप का आदमी सदस्य न बनने पाए इसका आपको विशेष ध्यान रखना है – अनुप्रिया पटेल
– महिलाओं की समानता और अधिकार बाबा साहब की दें – अनुप्रिया पटेल
– दबे कुचले लोगो के प्रगति के मसीहा रहे है बाबा साहब – अनुप्रिया पटेल
– अपना दल सामाजिक न्याय की अवधारणा को और मजबूत करने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहा है – अनुप्रिया पटेल
– अपना दल ने अपनी वैचारिक प्रतिबद्धताओं के साथ कभी समझौता नहीं किया – अनुप्रिया पटेल
– कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति प्यार और स्नेह ही पार्टी को असली ऊर्जा – अनुप्रिया पटेल

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर में होगा ध्वजारोहण समारोह,तैयारी शुरू,प्रधानमंत्री मोदी भी हो सकते है शामिल...

जॉइनिंग –
– बरेली से भारी संख्या में लोगो ने पार्टी जॉइन की |

मंच पर मौजूद लोग –

– राज कुमार पाल – प्रदेश अध्यक्ष
– आशीष पटेल जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यवाहक व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार )
– नागेंद्र प्रताप सिंह – राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद
– गिरजेश पटेल – राष्ट्रीय सचिव
– विनोद गंगवार – राष्ट्रीय सचिव
– एस पी कुरील – राष्ट्रीय सचिव
– ⁠के के पटेल – राष्ट्रीय सचिव
– रेखा वर्मा – दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री
– राम लखन पटेल – दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री
– राम निवास वर्मा – नेता विधान मंडल दल
– जय कुमार सिंह जैकी – विधायक
– जीतलाल पटेल – विधायक
– शफीक अहमद अंसारी – विधायक
– डा . सुरभि – विधायक
– रमेश कुंडे- सदस्य – एस सी एस टी आयोग
– करुणाशंकर पटेल – सदस्य – पिछड़ा वर्ग आयोग
– सुनील पटेल – जिला अध्यक्ष शाहजहापुर
– दानिश ख़ान – प्रदेश सचिव
– नितिन पटेल – विधान सभा अध्यक्ष
– गजेंद्र श्रीवास्तव – जिला महासचिव
– प्यारे लाल वर्मा – प्रदेश महासचिव
– बबीता पटेल – प्रदेश सचिव महिला मंच
व सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपने सौकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे रामनगरी, किया दर्शन पूजन

    Spread the love

    Spread the love     मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत शुक्रवार को 400 राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के किये दर्शन पूजन।…


    Spread the love

    अयोध्या: हर भक्त को जीवन में गुरु के मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है: महंत हरिभजन दास

    Spread the love

    Spread the love     श्रृंगार कुंज में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा, गुरु की पूजा कर निभाई गई गुरु- शिष्य परंपरा  हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा…


    Spread the love

    error: Content is protected !!