चंदन मिश्रा हत्याकांड: हत्यारोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़,STF की जवाबी फायरिंग में दो अपराधियों को लगी गोली

Spread the love

 

 

टना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है। आरा के बिहिया इलाके में अपराधी और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस की गोली लगने दो अपराधी घायल हो गए हैं। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार के ने लिए पुलिस टीम गई थी। बिहिया-कटेया पथ पर नदी के पास अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दो अपराधियों को गोली लगी है। वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने अभिषेक कुमार नामक तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। अभिषेक से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में अन्य अपराधियों के साथ शामिल था।

इनके पास से पिस्टल और मैगजीन भी बरामद
जानकारी के अनुसार, पुलिस की गोली में बक्सर के लीलाधरपुर परसियानिवासी बलवंत कुमार सिंह (22) को हाथ-पैर और भोजपुर के बिहिया के चकरही गांव निवासी रवि रंजन कुमार सिंह को जांघ में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। दोनों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा है। इधर, पुलिस टीम को इनके पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, मैगजीन भी बरामद हुए हैं। पुलिसिया पूछताछ में दोनों अपराधियों ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल होने की बात भी स्वीकार की।

तौसीफ ने बताया कि शेरू सिंह के इशारे पर ऐसा किया
बता दें कि पटना पुलिस की टीम ने सोमवार को ही चंदन मिश्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशू खान, भीम और हर्ष को कोलकाता से पटना लाया था। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तौसीफ के लिए 72 घंटे की रिमांड भी दे दी। वहीं नीशू समेत तीनों को जेल भेज दिया गया। इधर,  पुलिसिया पूछताछ में तौसीफ ने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि बंगाल के पुरूलिया जेल में शेरू सिंह के इशारे पर ही चंदन मिश्रा की हत्या की गई।

और पढ़े  पटना में सड़कों पर उतरे किसान कर रहे प्रदर्शन, सरकार पर जमीन कब्जा करने का लगा रहे आरोप

Spread the love
  • Related Posts

    Bihar- मासूम के सामने ही मां की हत्या, मायके वाले बोले- जेठ ने शूटर से हायर किया, आंख और सिर में मरवाई गोली

    Spread the love

    Spread the love   सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उत्तम नगर रमनगरा पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी पर महिला की हत्या कर दी गई। शनिवार…


    Spread the love

    पूर्वी विधायकअनंत सिंह का रोड शो, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी साथ हैं, समर्थकों ने जेसीबी से बरसाए फूल

    Spread the love

    Spread the love   हाल में ही जेल से निकले पूर्वी विधायक और बाहुबली अनंत सिंह रोड शो कर रहे हैं। उन्होंने बाढ़ के सबनिमा गांव से रोड शो निकला।…


    Spread the love