Kulgam: कुलगाम के अखल देवसर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़,दो से तीन आतंकी फंसे

Spread the love

 

क्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को जिले के देवसर के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
उन्होंने बताया कि एक सूचना के आधार पर सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ के जवानों ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर वन क्षेत्र में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चलाया।

इस दौरान इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया गया जिसके चलते इलाके में छिपे आतंकवादियों और जवानों के बीच ‘फर्स्ट कांटेक्ट’ हुआ। दोनों ओर से थोड़ी देर तक फायरिंग हुई लेकिन आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल के भीतर भाग निकले। जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर जोन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमर उजाला को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एसओजी, सेना और सीआरपीएफ एक संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। अंधेरा हो गया है, कोशिश की जाएगी कि सख्त घेराबंदी रखी जाए ताकि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग न जाएं।

गौरतलब है कि आखिरी खबरें मिलने तक इलाके में ऑपरेशन जारी था। बता दें कि यह घाटी में पिछले पांच दिनों में दूसरा ऑपरेशन है। इससे पूर्व श्रीनगर के दाछीगाम में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर के एक कमांडर सहित तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया जिनके पास से एक एम 4 कार्बाइन असाल्ट राइफल सहित दो एके राइफल और अन्य हथियार और गोला बारूद किया गया।

और पढ़े  कटड़ा त्रासदी: हादसे में उजड़ गए परिवार, सभी 34 मृतकों की पहचान, अपनों के शव देख बिलख पड़े परिजन

Spread the love
  • Related Posts

    तबाही ही तबाही: घर में आराम से सो रहे लोगों पर कुदरत का कहर..चिल्लाने तक की न मिली मोहलत,ऐसे आई मौत..

    Spread the love

    Spread the loveरामबन में घर में सो रहे लोगों पर बरपे प्रकृति के कहर ने चार को हमेशा की नींद सुला दिया है। हादसे में एक महिला अब भी लापता…


    Spread the love

    कटड़ा त्रासदी: हादसे में उजड़ गए परिवार, सभी 34 मृतकों की पहचान, अपनों के शव देख बिलख पड़े परिजन

    Spread the love

    Spread the love   कटड़ा त्रासदी के सभी 34 मृतकों की पहचान हो गई है। शुक्रवार को 19 शवों की पहचान की गई। वीरवार को 15 शवों की पहचान हुई…


    Spread the love