लखनऊ क्रिप्टो करेंसी खरीदने में देश में आठवें स्थान पर, ये है शहर का शेयर..

Spread the love

 

 

बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की खरीद में लखनऊ वाले देशभर में आठवें स्थान पर आ गए हैं। देशभर में होने वाले कुल क्रिप्टो निवेश में लखनऊ की 3 फीसदी हिस्सेदारी है। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म कॉइनस्विच की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।

 

दो करोड़ से अधिक निवेशकों की जानकारी पर आधारित यह रिपोर्ट भारत में विकसित हो रहे क्रिप्टो इकोसिस्टम की झलक पेश करती है। रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ ने इस वर्ष भारत के क्रिप्टो निवेश में 8वां स्थान हासिल किया। हैरत की बात ये है कि एक बिटकॉइन एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया है लेकिन इसके बावजूद इस क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। यहां के निवेशक बीटीसी और ईटीएच जैसी हल्की करेंसी में भी जमकर निवेश कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ क्रिप्टो बाजार के रूप में तेजी से उभर रहा है, जहां निवेशक नए अवसरों को भांपने में माहिर साबित हो रहे हैं। लखनऊ वालों के निवेश पोर्टफोलियो में मुख्य रूप से लार्ज-कैप (36.56%) और मिड-कैप (35.76%) करेंसी हैं। यह समान संतुलन इस बात का संकेत है कि निवेशकों को एक तरफ बिटकॉइन जैसी स्थापित करेंसी पर भरोसा है तो दूसरी तरफ उभरती हुआ क्रिप्टोकरेंसी को भी अपनाने के लिए भी तैयार हैं। रिस्क वाली क्रिप्टो करेंसी में लखनऊ की हिस्सेदारी 19.23% और बहुत सस्ती क्रिप्टो करेंसी में हिस्सा 8.45 फीसदी है। इससे साफ है कि निश्चित मुनाफे के साथ लखनऊ के निवेशक दांव लगाने में भी माहिर हैं। इसी का नतीजा है कि यहां के निवेशकों के 67.29% पोर्टफोलियो मुनाफे में हैं। 

और पढ़े  लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

क्रिप्टो निवेशकों की उम्र 35 साल से कम

लखनऊ में क्रिप्टो अपनाने वाले निवेशकों में 35 वर्ष से कम आयु वालों का दबदबा है। कुल क्रिप्टो निवेशकों में इस उम्र की हिस्सेदारी करीब 72 फीसदी है। 26-35 आयु वर्ग 44.4% के साथ सबसे आगे हैं, उसके बाद 18-25 आयु वर्ग 27.3% के साथ दूसरे स्थान पर है। निवेशकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 12 फीसदी है।

लखनऊ वालों की पसंदीदा क्रिप्टो करेंसी

बिटकॉइन – 6.5 फीसदी
डॉगकॉइन – 6.49 फीसदी
एथेरियम – 5.2 फीसदी
शीबा इनु – 4.7 फीसदी
पीईपीई – 2 फीसदी

Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love