
बिटकॉइन सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी की खरीद में लखनऊ वाले देशभर में आठवें स्थान पर आ गए हैं। देशभर में होने वाले कुल क्रिप्टो निवेश में लखनऊ की 3 फीसदी हिस्सेदारी है। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफार्म कॉइनस्विच की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।
दो करोड़ से अधिक निवेशकों की जानकारी पर आधारित यह रिपोर्ट भारत में विकसित हो रहे क्रिप्टो इकोसिस्टम की झलक पेश करती है। रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ ने इस वर्ष भारत के क्रिप्टो निवेश में 8वां स्थान हासिल किया। हैरत की बात ये है कि एक बिटकॉइन एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया है लेकिन इसके बावजूद इस क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। यहां के निवेशक बीटीसी और ईटीएच जैसी हल्की करेंसी में भी जमकर निवेश कर रहे हैं।
