हल्द्वानी: खरीदारी करने के लिए निकली नाबालिग से दुष्कर्म, घटना से आहत पीड़िता ने काटी हाथ की नश

Spread the love

 

ल्द्वानी में मुहर्रम के दिन घर से बाजार के लिए निकली नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने उसे नशा सुंघाकर बेहोश किया और वारदात को अंजाम दिया। घटना से आहत नाबालिग ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास भी किया। मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग के भाई ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि छह जुलाई को मुहर्रम के रोज उसकी बहन घर से बाजार में खरीदारी करने निकली थी। इसी बीच किसी युवक ने उसे नशा सुंघा दिया और अर्द्धबेहोशी की हालत में उसे अपने साथ ले गया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद बहन किसी तरह घर पहुंची और घटना से आहत होकर अपने हाथ की नस काट ली। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पूछताछ के लिए पीड़िता के पास पहुंची लेकिन पीड़िता ने घटना के बारे में युवक की पहचान के बाबत कुछ भी बताने से गुरेज किया।

 

हालांकि पुलिस को शक है कि घटना को किसी करीबी ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि अज्ञात पर पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आराेपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इधर मेडिकल के लिए महिला अस्पताल पहुंची नाबालिग की महिला चिकित्सकों ने भी काउंसलिंग की है।

और पढ़े  देहरादून- देहरादून एयरपोर्ट के पूर्व वित्त प्रबंधक राहुल विजय ने किया 232 करोड़ रुपये का गबन, खाते में ट्रांसफर की रकम

Spread the love
  • Related Posts

    चमोली: नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में,खतरे की जद में आई 25 दुकानें, 34 परिवार किए शिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love   नंदानगर का बैंड बाजार भूधंसाव की चपेट में आ गया है। बाजार के ऊपर पलपाणी तोक में भूधंसाव का दायरा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को…


    Spread the love

    नैनीताल: लापरवाही से वाहन चलाकर 1 व्यक्ति की मृत्यु करने का आरोपी दोषमुक्त

    Spread the love

    Spread the love    न्यायिक मजिस्ट्रेट स्नेहा नारंग की अदालत ने लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति की मृत्यु करने के आरोपी जैंती अल्मोड़ा निवासी विवेकानंद भट्ट को दोषमुक्त करार…


    Spread the love