
हल्द्वानी में मुहर्रम के दिन घर से बाजार के लिए निकली नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने उसे नशा सुंघाकर बेहोश किया और वारदात को अंजाम दिया। घटना से आहत नाबालिग ने अपने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास भी किया। मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग के भाई ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा कि छह जुलाई को मुहर्रम के रोज उसकी बहन घर से बाजार में खरीदारी करने निकली थी। इसी बीच किसी युवक ने उसे नशा सुंघा दिया और अर्द्धबेहोशी की हालत में उसे अपने साथ ले गया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद बहन किसी तरह घर पहुंची और घटना से आहत होकर अपने हाथ की नस काट ली। परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पूछताछ के लिए पीड़िता के पास पहुंची लेकिन पीड़िता ने घटना के बारे में युवक की पहचान के बाबत कुछ भी बताने से गुरेज किया।
हालांकि पुलिस को शक है कि घटना को किसी करीबी ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले को प्रेम-प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि अज्ञात पर पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आराेपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इधर मेडिकल के लिए महिला अस्पताल पहुंची नाबालिग की महिला चिकित्सकों ने भी काउंसलिंग की है।
