अयोध्या: सिद्ध पीठ रंग महल में भगवान की फूल बंगले की झांकी सजाई गई

Spread the love

रामनगरी की प्रसिद्ध उपासना पीठ श्री रंगमहल में सावन माह की पूर्व संध्या पर झूलन महोत्सव और फूल बंगले की भव्य झांकी के साथ भक्ति और सौंदर्य का अनुपम संगम देखने को मिला अवधविहारी-विहारिणी के विग्रह को झूले पर विराजमान कर पुष्पों और पुष्पलड़ियों से इस कदर सजाया गया कि पूरा रंगमहल फूल-बंगले में तब्दील हो गया। श्रद्धालुओं और संतों की उपस्थिति में आराध्य के समक्ष संगीतमय आराधना की महफिल सजी, जिसमें रसिक संत सरयूशरण महाराज द्वारा रचित पदों की प्रस्तुति ने श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति की त्रिवेणी प्रवाहित कर दी।उत्सव की अध्यक्षता कर रहे रंगमहल पीठाधीश्वर महंत रामशरणदास महाराज ने श्रद्धालु संतों का स्वागत कर आभार जताया। उन्होंने भावुक होकर कहा — “हमारी श्वांस-प्रश्वांस आराध्य के साथ धड़कती है, वे हमारे सहचर हैं, और हम उन्हें सतत चैतन्य रूप में अनुभव करते हैं।”
प्रमुख संतों और विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस भव्य अवसर पर मणिरामदास छावनी के महंत कमलनयन दास, दशरथमहल बड़ास्थान के पीठाधीश्वर बिदुगाद्याचार्य देवेंद्रप्रसादाचार्य, बावन जी मंदिर के वैदेही बल्लभ शरण, नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, भाजपा नेता अभिषेक मिश्रा, कमिश्नर गौरव दयाल एवं आईजी प्रवीण कुमार सहित अयोध्या के कई संत एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
* झूलन महोत्सव की परंपरा

गुरु पूर्णिमा से आरंभ होने वाला यह उत्सव, रंगमहल और सद्गुरु सदन में परंपरानुसार 19 दिन पूर्व ही शुरू हो गया है और पूरे सावन माह तक चलेगा। वहीं आम मंदिरों में यह आयोजन सावन शुक्ल तृतीया से प्रारंभ होता है।

और पढ़े  बच्ची के अपहरण: जीआरपी ने 36 घंटे में रेलवे स्टेशन से अपहृत बच्ची को किया बरामद, आगरा स्टेशन से अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

300 वर्षों की विरासत

तीन शताब्दी पूर्व सिद्ध संत स्वामी सरयूशरण द्वारा प्रतिष्ठित रंगमहल, आज भी उनकी भावधारा को आत्मसात कर भक्तों को सजीव अनुभूति प्रदान कर रहा है। यहां सजने वाली ‘गलबहियां की झांकी’ — जिसमें राम-सीता एक-दूसरे के कंधे में बाहें डाल सावन के उल्लास में डूबते प्रतीत होते हैं — इसी परंपरा का जीवंत प्रतीक है।
स्वागत सत्कार
मंदिर से जुड़े संत राहुल जी, पुजारी साकेत जी और छोटू भैया ने अतिथियों का पुष्पहार व तिलक कर भावपूर्ण स्वागत किया।
रात्रि आठ बजे से आरंभ हुई संगीत संध्या, मध्यरात्रि की शयन आरती के साथ संपन्न हुई, जिसमें आराधना की गूंज और भक्तिरस की तरंगों ने हर दिल को स्पंदित कर दिया।


Spread the love
  • Related Posts

    शाहजहांपुर:  प्रधानमंत्री की माँ के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज़ महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय घेरा

    Spread the love

    Spread the love   यूपी के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने आज कांग्रेस कार्यालय का घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष…


    Spread the love

    अयोध्या: अयोध्या होगा प्रदूषण मुक्त, ईवी से उठेगा कूड़ा,योगी सरकार की पहल पर नगर निगम को मिले 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल

    Spread the love

    Spread the love    भगवान राम की नगरी अयोध्या को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्वच्छ भारत…


    Spread the love