
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 के तहत दूसरे चरण (Phase II) की शुरुआत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के अनुसार, 8 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक कुल 2,65,213 छात्र रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। जबकि 1,85,791 छात्र पहले चरण (Phase I) को सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं।
डीयू ने छात्रों की सुविधा के लिए पहले और दूसरे चरण दोनों पोर्टल 14 जुलाई 2025 तक खुले रखने का निर्णय लिया है। यानी जो छात्र अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे फेज-I पूरा करते हुए फेज II यानी कॉलेज व कोर्स प्रिफरेंस भी भर सकते हैं।
