Admission 2025- DU में प्रवेश के लिए अब तक 2.65 लाख से अधिक पंजीकरण,14 जुलाई तक खुला रहेगा पोर्टल

Spread the love

 

दिल्ली यूनिवर्सिटी  में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 के तहत दूसरे चरण (Phase II) की शुरुआत हो चुकी है। यूनिवर्सिटी के अनुसार, 8 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक कुल 2,65,213 छात्र रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। जबकि 1,85,791 छात्र पहले चरण (Phase I) को सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं।

डीयू ने छात्रों की सुविधा के लिए पहले और दूसरे चरण दोनों पोर्टल 14 जुलाई 2025 तक खुले रखने का निर्णय लिया है। यानी जो छात्र अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे फेज-I पूरा करते हुए फेज II यानी कॉलेज व कोर्स प्रिफरेंस भी भर सकते हैं।

 

11 जुलाई तक खुली रहेगी सुधार विंडो

विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि कोर्स और कॉलेज की प्राथमिकताएं सावधानीपूर्वक भरें, क्योंकि इन्हीं विकल्पों के आधार पर सीट आवंटन होगा। Phase I पूरा कर चुके छात्रों को एक बार के लिए करेक्शन की सुविधा भी दी गई है। यह सुधार विंडो 11 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी, जिसमें छात्र केवल एक बार ही सुधार कर सकेंगे।

डीयू 15 जुलाई को शाम 5 बजे एक अनुमानित सूची जारी करेगा। जिससे छात्रों को यह अंदाजा लग सकेगा कि उनकी रैंकिंग क्या है। इसके बाद 16 जुलाई की रात 11:59 बजे तक प्राथमिकता बदलने की एक शॉर्ट विंडो भी दी जाएगी।

पहली CSAS अलोकेशन लिस्ट 19 जुलाई शाम 5 बजे जारी की जाएगी। इसके बाद 21 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक छात्रों को आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा। विश्वविद्यालय ने आगे की वेरिफिकेशन, फीस भुगतान और अन्य अलोकेशन राउंड की भी समय-सारणी तय कर दी है, जो सीट की उपलब्धता के अनुसार होगी।

और पढ़े  सौरभ भारद्वाज: करना है गिरफ्तार तो कर लो, सौरभ भारद्वाज की ED को खुली चुनौती, कहा- आज करूंगा बड़ा खुलासा

71 हजार से अधिक सीटों में मिलेगा प्रवेश

इस वर्ष डीयू में कुल 71,624 अंडरग्रेजुएट सीटें, 69 कॉलेजों में 79 कोर्सेज के तहत ऑफर की जा रही हैं। इस बार विषय संयोजन नियमों में लचीलापन भी लाया गया है। छात्र अब एक भाषा व तीन विषय या दो भाषाओं व दो विषयों के साथ सीयूईटी स्कोर के आधार पर भी क्वालिफाई कर सकते हैं।

डीयू ने “ऑटो-एक्सेप्ट” फीचर भी लॉन्च किया है, जिससे छात्रों की आवंटित सीट मैन्युअल कन्फर्मेशन में देरी के चलते छूट न जाए। सभी छात्र admission.uod.ac.in पर जाकर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें। विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2025 से शुरू होगा।


Spread the love
  • Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट: SC का अहम फैसला- वाहन अगर सार्वजनिक स्थान का इस्तेमाल नहीं कर रहा तो उस पर टैक्स नहीं लगे

    Spread the love

    Spread the love   सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि यदि कोई वाहन सार्वजनिक स्थान पर उपयोग में नहीं आता है, तो उसके मालिक पर उस अवधि के लिए मोटर…


    Spread the love

    मन की बात: श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना, कहा- जो खेलता है, वो खिलता है

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के तहत जनता को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात का का यह 125 वां एपिसोड है।…


    Spread the love