किसान को मिला खेत में घड़ा, लोगों को लगा अंदर होगा खजाना, फिर मिली ऐसी चीज कि सब हो गए दंग

Spread the love

 

 

त्तरप्रदेश के बदायूं जिले के असरासी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के खेत में खुदाई के दौरान एक बड़ा और पुराना घड़ा मिला। यह घटना कादरचौक क्षेत्र की है। हरिओम उर्फ झब्बू नाम के किसान अपने खेत में धान की रोपाई से पहले पानी भर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक जगह पानी लगातार जमीन में समा रहा है। तो आज की इस खबर में हम भी आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह घटना
पानी के लगातार जमीन में समाने से अचानक किसान को शक हुआ कि कहीं नीचे कुछ दबा हो सकता है। उन्होंने मिट्टी हटाना शुरू किया और खुदाई करते-करते अचानक उन्हें एक बड़ा सा घड़ा दिखाई दिया। यह देखकर किसान ने पास में काम कर रहे बाकी किसानों और ग्रामीणों को आवाज दी। देखते ही देखते गांव के लोग खेत में जमा हो गए। लोगों को लगा कि शायद घड़े में कोई खजाना छुपा हो, जैसे सोने-चांदी के सिक्के या कोई पुरानी बहुमूल्य चीज। हर किसी की नजर उस घड़े पर टिकी थी। सभी लोग बड़ी उत्सुकता के साथ उसका इंतजार कर रहे थे कि आखिर इसमें क्या निकलेगा।

 

 

जैसे ही घड़े को खुला ढक्कन हर कोई हुआ हैरान
जब घड़े को पूरी तरह बाहर निकाला गया और उसका ढक्कन खोला गया तो सभी लोग हैरान रह गए। क्योंकि उस घड़े में कुछ भी खास नहीं था। उसमें केवल काली मिट्टी और छोटे-छोटे कंकड़ थे। लोगों की सारी उम्मीदें टूट गईं। हालांकि, ग्रामीणों ने कहा कि घड़ा देखने में बहुत पुराना लग रहा है। उसकी बनावट और रंग देखकर ऐसा लगता है कि यह कई सौ साल पुराना हो सकता है। अब यह सवाल उठ रहा है कि इतना पुराना घड़ा यहां खेत में कैसे पहुंचा।

चर्चा का विषय बन गया घड़ा
इस घड़े को गांव के ही एक व्यक्ति अजीत ने अपने घर में रख लिया है। अब गांव के लोग अजीत के घर जाकर उस घड़े को देखने आ रहे हैं। यह घड़ा पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। घटना की जानकारी जब सोशल मीडिया पर पहुंची, तो वहां भी यह खबर वायरल हो गई। वीडियो और तस्वीरें खूब शेयर हो रही हैं। लोगों की जिज्ञासा और बढ़ गई है। अब गांववाले चाहते हैं कि पुरातत्व विभाग इस घड़े की जांच करे। इससे यह पता चल सकेगा कि यह घड़ा किस समय का है और इसका क्या महत्व हो सकता है। यह घटना साबित करती है कि कभी-कभी छोटी-सी बात भी बड़ी चर्चा बन जाती है और लोगों की सोच को नए सवालों की ओर मोड़ देती है।

और पढ़े  UP से बड़ी खबर- उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय अब एक नहीं..अब 3 किमी के अंदर होगा स्कूलों का विलय

Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love