भगवान राम लला का मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर, 1 जून से शुरू होगा राम लला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य।

Spread the love


भगवान राम लला का मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है 1 जून को भगवान राम लला के गर्भ गृह का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे और रामलला के गर्भ ग्रह के मंदिर निर्माण के प्रथम शिला का पूजन करेंगे इसके लिए वैदिक ब्राह्मण 1 जून को सुबह 5:00 बजे से राम जन्मभूमि परिसर में पूजन शुरू करेंगे जिसकी तैयारी तेजी के साथ की जा रही है और मुख्यमंत्री के अगवानी में भगवान राम लला के गर्भ ग्रह तरासे गए पत्थरों से निर्माण कार्य शुरू होगा उसके पहले प्रथम पत्थर का पूजन अर्चन किया जाएगा पूजन अर्चन अभिजीत मुहूर्त के शुभ संयोग पर किया जाएगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के अनुसार एक जून को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में मुख्यमंत्री स्वयं राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहेंगे और वहीं पर रामलला के मंदिर की गर्भ ग्रह की बुनियाद रखेंगे।

मंदिर निर्माण के लिए प्लिंथ निर्माण कार्य 1 सितंबर तक पूरा होने की संभावना है लेकिन रामलला के मंदिर निर्माण के लिए बनाए जा रहे गर्भ ग्रह स्थल पर लगभग लगभग 5 लेयर ग्रेनाइट पत्थर की बिछाई जा चुकी है और यह संभावना है कि 1 जून तक 7 लेयर प्लिंथ की बिछा दी जाएगी प्लिंथ बुनियाद से 21 मीटर ऊंचे रहेगी इसी पत्थरों के ऊपर रामलला के गर्भ गृह का निर्माण शुरू हो जाएगा यह काम भी 1 जून को शुरू कर दिया जाएगा रामलला के गर्भ गृह के आसपास प्लिंथ यानी कि चबूतरे का निर्माण पूरा हो जाएगा शेष 2.77 एकड़ पर प्लिंथ का काम चलता रहेगा लेकिन जहां पर गर्भ गृह है उस जगह निर्माण शुरू हो जाएगा।

और पढ़े  इनाम घोषित- भाजपा के पूर्व नेता सूर्यकांत और शशिकांत पर 50-50 हजार का इनाम, पुलिस के साथ अब STF भी तलाश में जुटेगी

मिर्जापुर के बलुआ पत्थर और उसके ऊपर ग्रेनाइट पत्थरों की कोटिंग करते हुए बुनियाद से 21 मीटर ऊंचा प्लिंथ बनाया जा रहा है इस कार्य में लगभग 17000 पत्थर लगाए जाने हैं जिसमें अब तक 6500 पत्थर लगाए जा चुके हैं इस चबूतरे का निर्माण अगस्त माह तक होने की संभावना है लेकिन इस दरमियान तराशे गए पत्थर से मंदिर निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा और प्रथम चरण में गर्भ ग्रह स्थल के आसपास 21 फुट ऊंचा प्लिंथ का निर्माण शुर कर दिया जाएगा जहां पर भगवान के गर्भ ग्रह का निर्माण शुरू होगा गर्भ ग्रह निर्माण के लिए अभिजीत मुहूर्त रखा गया है राम मंदिर के चबूतरे को तैयार किए जाने के साथ तराशे गए पत्थरों से मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा और सूत्रों की मानें तो सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस रामलला के गर्भ गृह के निर्माण के पूर्व होने वाली पूजा में भाग लेंगे 1 जून को अभिजीत मुहूर्त के शुभ समय पर रामलला के मंदिर निर्माण के लिए गर्भ गृह का निर्माण तरासे गए पत्थरों से शुरू होगा।

आचार्य सत्येंद्र दास ( पुजारी राम जन्मभूमि )…. बहुत ही प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री जी आएंगे पिलर के बाद जो आगे का काम है न्यू के ऊपर पत्थर रखे जाएंगे गर्भ ग्रह का काम शुरू होगा और उस दिन जेठ का शुक्ल पक्ष है और गुरुवार का दिन है और द्वितीय तिथि है 1 तारीख को बहुत ही उत्तम मुहूर्त है और उस दिन जो भी कार्य किया जाएगा एक तारीख से ऊपर का भाग बनना शुरू हो जाएगा 1 जून जो है सभी विघ्न बाधाओं से दूर है शुभ नक्षत्र शुभ तिथि 1 तारीख को सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय पूजा होगी वह दिन शुभ है 11:45 का जो समय है वह अभिजीत नक्षत्र है उसमें जो भी काम होता है वह शुभ होता है 1 तारीख को जितने भी काम होंगे वह शुभ नक्षत्र में होंगे।

और पढ़े  प्रयागराज बवाल: पुलिस ने करछना बवाल मामले में कसा शिकंजा, 51 उपद्रवी हिरासत में, ताबड़तोड़ दबिश जारी

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या: अब रामनगरी में खौफ नहीं, केवल श्रद्धा… अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर रौ में रही रामनगरी

    Spread the love

    Spread the love  5 जुलाई 2005 को श्रीराम मंदिर पर फिदायीन हमले हुआ था, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए थे. आतंकियों की प्लानिंग श्रीराम जन्म भूमि में लगे भगवान रामलला…


    Spread the love

    दरिंदा पिता: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बेटी से कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता 

    Spread the love

    Spread the love     बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ (57) ने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!