
रायबरेली जिले के हरिचंदपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार (36 वर्ष) का शव बृहस्पतिवार सुबह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर डाउन लाइन पर पड़ा मिला। उनकी गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। अभी परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
संतोष कुमार की नौकरी वर्ष 2020 में लगी थी। तब से वह थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला एमनजई जलालनगर स्थित अपनी ससुराल में रह रहे थे। अमित कुमार ने बताया कि बहनोई संतोष कुमार बृहस्पतिवार सुबह रोजाना की तरह जल्दी उठे। स्नान कर पूजा-पाठ किया। फिर चाय-नाश्ता करने के बाद करीब करीब आठ बजे घर से टहलने के लिए निकल गए।
