शाहजहांपुर: रेलवे ट्रैक पर मिला सिंचाई विभाग के जेई का शव, धड़ से अलग थी गर्दन

Spread the love

 

रायबरेली जिले के हरिचंदपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव निवासी सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर संतोष कुमार (36 वर्ष) का शव बृहस्पतिवार सुबह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर डाउन लाइन पर पड़ा मिला। उनकी गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। अभी परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

 

संतोष कुमार की नौकरी वर्ष 2020 में लगी थी। तब से वह थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला एमनजई जलालनगर स्थित अपनी ससुराल में रह रहे थे। अमित कुमार ने बताया कि बहनोई संतोष कुमार बृहस्पतिवार सुबह रोजाना की तरह जल्दी उठे। स्नान कर पूजा-पाठ किया। फिर चाय-नाश्ता करने के बाद करीब करीब आठ बजे घर से टहलने के लिए निकल गए।

करीब नौ बजे घर आए मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने बहनोई की मौत के बारे में बताया। वह तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचे। तब तक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका था। जीआरपी ने बहनोई के कपड़ों से मिले आई कार्ड और फोटो दिखाए। इसे देख शव की पहचान की है। इसके बाद उनके परिवारवालों को सूचना दी। 

वरिष्ठ अधिकारी से हुआ था विवाद 
अमित ने बताया कि दो महीने पहले बहनोई की अपने विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से काम के दबाव को लेकर विवाद हुआ था। बहनोई तनाव में आए तो उनके कार्यालय जाकर बातचीत की थी। बहनोई ने कार्रवाई करने से रोक दिया था।

अमित ने बताया कि बहन-बहनोई दोनों सरकारी नौकरी में थे। परिवार में कोई दिक्कत नहीं थी। वहीं, परिजन पोस्टमॉर्टम के बाद शव को रायबरेली ले गए। जीआरपी थाना प्रभारी रेहान अली ने बताया कि साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व तहरीर आने पर मामले की जांच की जाएगी।

और पढ़े  अयोध्या: स्वामी प्रसाद मौर्य हर गली, हर कूचे, हर मोहल्ले में कूटे जाएंगे- महंत राजूदास 

2019 में हुई थी शादी, 2020 में लगी नौकरी
अमित ने बताया कि वर्ष 2019 में बहन सरिता वर्मा की शादी संतोष के साथ हुई थी। इसके एक साल बाद ही बहनोई की नौकरी शाहजहांपुर के सिंचाई विभाग में जेई के पद पर लग गई थी। तब से बहनोई ससुराल में ही रह रहे थे।

अमित ने बताया कि बहन सरिता सीतापुर जिले के महोली स्थित एक प्राइमरी विद्यालय में शिक्षिका हैं। वह अपने ससुर और चार साल की बेटी ट्विंकल और ढाई साल की बेटी गौरी के साथ सीतापुर में किराये के मकान में रहती हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love