बड़ा हादसा: 3 सगी बहनों समेत 4 बच्चियों की डूबने से हुई मौत, बकुलाही नदी से मिट्टी लेने गई थीं चारों

Spread the love

 

हेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर की रहने वाली तीन सगी बहनों समेत पड़ोस की बालिका की बृहस्पतिवार की सुबह करीब दस बजे बकुलाही नदी में डूबने से मौत हो गई। यह बच्चियां चूल्हा व घर में लेप लगाने के लिए मिट्टी निकालते के लिए गई थीं। मिट्टी लेते समय गहरे पानी में डूबने से इनकी मौत हो गई। घटनास्थल कुंडा कोतवाली के चेती सिंह का पुरवा है। साथ गई बालिका के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और नदी में डूबी स्वाति (13), संध्या (11) और चांदनी (6) पुत्री जीतलाल और प्रियांशी (7) पुत्री पृथ्वीपाल को बाहर निकाला। तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

परिजन शव लेकर घर चले गए। सूचना मिलने पर महेशगंज व कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार अजय सिंह भी राजस्व विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। तीन बहनों समेत चार की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कुछ लोगों ने मिट्टी बेचने के लिए जेसीबी से नदी की खुदाई करवाई थी। जिसके कारण कई जगह गड्ढे हो गए हैं। यही गड्ढे बच्चियों के लिए काल साबित हुए। इसको लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। कुंडा विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया ने गांव में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया।


Spread the love
और पढ़े  अयोध्या- पीएम मोदी के प्रयासों की सफलता हेतु देश के सभी राज्यों में शतचण्डी महायज्ञ का आयोजन
  • Related Posts

    अयोध्या: 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही कार फुटपाथ से टकराकर पलटी, दो की मौत

    Spread the love

    Spread the love   अयोध्या शहर के रामपथ पर टीवी टावर के पास 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रही कार फुटपाथ से टकराकर पलट गई। हादसे में कार…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, 16 जुलाई तक VIP दर्शन और ऑनलाइन आरती फुल

    Spread the love

    Spread the love   राम मंदिर में वीआईपी दर्शन की होड़ है। इसके अलावा रामलला की आरती में भी शामिल होने के लिए भक्त लालायित रहते हैं। इसकी पुष्टि इस…


    Spread the love

    error: Content is protected !!