उत्तराखंड: रोडवेज के टेंपो ट्रैवलर अब चारधाम यात्रा में भी चलेंगे,यात्रियों के लिए जल्द होगी बुकिंग

Spread the love

 

चारधाम यात्रा, कुंभ, मसूरी, नैनीताल के मार्गों पर जल्द ही रोडवेज के टेंपो ट्रैवलर चलते नजर आएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने 20 टेंपो ट्रैवलर की खरीद कर ली है, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।

परिवहन निगम की एमडी रीना जोशी ने बताया कि चारधाम यात्रा, राज्य के नागरिकों, पर्यटकों की यात्रा को और अधिक सुगम, सुरक्षित व आरामदायक बनाने के लिए 20 नए वातानुकूलित (एसी) टेंपो ट्रैवलर वाहनों की खरीद की गई है।

इन टेंपो ट्रैवलर का संचालन विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों जैसे चारधाम यात्रा मार्ग, कुंभ क्षेत्र, मसूरी, नैनीताल, चंपावत, औली में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्वतीय क्षेत्रों व चारधाम यात्रा मार्गों पर निगम के पास केवल साधारण बसें ही उपलब्ध हैं। इन टेंपो ट्रैवलर का संचालन शीघ्र ही विभिन्न पर्वतीय जिलों में आरंभ किया जाएगा।

यात्री समय, किराया व बुकिंग की जानकारी निगम की वेबसाइट व मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकेंगे।एमडी ने बताया कि यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने और पुरानी बसों को बदलने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में निगम 100 नई बसें खरीदने की प्रक्रिया चल रही है।

ये बसें जल्द ही निगम के बेड़े में शामिल की जाएंगी, जिससे यात्रियों को और भी बेहतर यात्रा अनुभव मिल सकेगा। निगम भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा के लिए इस प्रकार की सुविधाएं लगातार विकसित करता रहेगा।


Spread the love
और पढ़े  Uttarakhand: पंचायतों को 361 और निकायों को 333 समेत 986 करोड़ के बजट को CM की मंजूरी
  • Related Posts

    ऋषिकेश: धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, हरे राम हरे कृष्णा की धुन से गूंजी योगनगरी

    Spread the love

    Spread the love   नगर पालिका मुनि की रेती ढलवाला अंतर्गत मधुबन आश्रम की ओर से जगन्नाथ यात्रा निकाली गई। यात्रा कैलाश गेट से मंदिर होते हुए चंद्रभागा पुल मुख्य बाजार…


    Spread the love

    उत्तराखंड: चारों धामों में हुई बर्फबारी,कई वर्षों के बाद अक्तूबर में दिखा ऐसा खूबसूरत नजारा, चोटियां बर्फ से लकदक

    Spread the love

    Spread the love     बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब सहित नीती और माणा घाटी में आज सुबह से बर्फबारी जारी है। कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है। चमोली में चारों ओर…


    Spread the love