
अवध विश्वविद्यालय के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों का धरना प्रदर्शन, केंद्र पर अव्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, चार सूत्रीय मांग पत्र परीक्षा नियंत्रक को सौंपा, मूल्यांकन व्यवस्था देख रहे राजेश पांडे का कार्य व्यवहार शिक्षकों के प्रति अच्छा नहीं उनको हटाया जाए उनकी जगह किसी और को नियुक्त किया जाए।
कुछ विषयो में बाहर के परीक्षकों को बिना आपसी सहमति के बुलाकर मूल्यांकन कराया जा रहा है।
जिन महाविद्यालयो में परस्नातक विषयों की कक्षाएं विगत 5 वर्षों से संचालित है वहां के ऐसे परीक्षकों को जो परास्नातक विषयों में कक्षाएं ले रहे हैं उन्हें प्राचार्य द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर मूल्यांकन करने दिया जाए।
पिछले मूल्यांकन का शिक्षको का बकाया पारश्रमिक का भुगतान अविलंब किया जाए।
मांग पत्र सौंप कर शिक्षकों ने धरना किया समाप्त।
