टाटा: टाटा ने बनाया एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के लिए वेलफेयर ट्रस्ट, ₹500 करोड़ से की जाएगी मदद

Spread the love

 

 

टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स ने शुक्रवार को एअर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों की मदद के लिए 500 करोड़ रुपये का एक वेलफेयर ट्रस्ट बनाने की घोषणा की है। इस ट्रस्ट का नाम ‘एआई-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट’ रखा गया है और इसे मुंबई में रजिस्टर किया गया है। टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स, दोनों ने इस ट्रस्ट में 250-250 करोड़ रुपये का योगदान देने का वादा किया है। यह पैसा सामाजिक और मानवीय मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

 

कहां खर्च की जाएगी ट्रस्ट की राशि?
अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज कराया जाएगा, इसके साथ हादसे में क्षतिग्रस्त हुए बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की मरम्मत और दोबारा निर्माण में मदद की जाएगी। बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान हादसे के तुरंत बाद टाटा ग्रुप ने सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर एक-एक करोड़ की राशि देने का एलान किया था। इससे अलग एअर इंडिया ने भी सभी को 25-25 लाख रुपये मुआवजा दिया।

कब और कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा 12 जून 2025 को हुआ था, जब अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई171 टेकऑफ के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 260 लोगों की जान गई, जिनमें 241 लोग विमान में सवार थे और 19 लोग जमीन पर मौजूद थे। इस विमान में 12 चालक दल के सदस्य और 230 यात्री मौजूद थे। इसमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक (एक जीवित बच गया), सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक भी शामिल है।

हादसे की जांच करने वाली टीम कौन-कौन?
फिलहाल एएआईबी इस विमान हादसे की जांच कर रही है, इसका नेतृत्व विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के निदेशक संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। इस टीम में अन्य प्रमुख सदस्य जसबीर सिंह लर्घा (मुख्य जांचकर्ता) हैं, इसके साथ ही डीजीसीए के तीन अधिकारी विपिन वेणु वरकोथ, वीरराघवन के. और वैष्णव विजयकुमार भी शामिल हैं।

और पढ़े  संघ प्रमुख: हर हिंदू परिवार में हों 3 बच्चे, कम होने पर लुप्त हो जाता है समाज- भागवत का बयान

Spread the love
  • Related Posts

    सुप्रीम कोर्ट: SC का अहम फैसला- वाहन अगर सार्वजनिक स्थान का इस्तेमाल नहीं कर रहा तो उस पर टैक्स नहीं लगे

    Spread the love

    Spread the love   सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि यदि कोई वाहन सार्वजनिक स्थान पर उपयोग में नहीं आता है, तो उसके मालिक पर उस अवधि के लिए मोटर…


    Spread the love

    मन की बात: श्रीनगर में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स की प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना, कहा- जो खेलता है, वो खिलता है

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी अपने रेडियो क्रार्यक्रम मन की बात के तहत जनता को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात का का यह 125 वां एपिसोड है।…


    Spread the love