एसएसपी नैनीताल ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, पर्यटन सीजन में भी गंभीरता से कार्य करने के दिए निर्देश।

Spread the love

आज दिनांक *13/05/2022* को *श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल* द्वारा *बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी* में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–

❇️ हल्द्वानी सर्किल में वर्तमान में हो रही गुटबाजी की घटनाओं में संलिप्तों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में यदि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही थाना प्रभारी की होगी।

❇️ मुख्यमंत्री पोर्टल में तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाय। इस ओर प्राथमिक रूप से व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्यवाही की जाय।

❇️ साइबर अपराधों से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेकर शत प्रतिशत बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

❇️ प्रत्येक थाने में स्थित चौकियों में 01 रजिस्टर रखा जाय। जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों को उल्लेख कर प्रत्येक दिन की मॉनिटरिंग थाना प्रभारी द्वारा की जाएगी। तदोपरांत संबंधित प्रभारी शिकायतों का आंकलन कर वैधानिक कार्यवाही कर सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।

❇️ सत्यापन की कार्यवाही निरंतर जारी रहे। उल्लंघनकर्ताओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।

❇️ थानों में वर्तमान में लावारिस में दाखिल तथा सीज किए गए वाहनों के निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाई जाए।

❇️ ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। एमवी एक्ट तथा कोटपा एक्ट के अंतर्गत चलानी कार्यवाहियों के अपेक्षित कार्यवाही नही हो रही है, कार्यवाही करें। साथ ही होटल तथा ढाबों में प्रभावी चेकिंग करें।

❇️ पर्यटन ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को भली भांति ब्रीफ करें कि पर्यटकों के साथ मित्रवत व्यवहार करें तथा तदोपरांत ही ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात किया जाय। जनपद में आगमन करने वाले पर्यटकों को *मिशन अतिथि* में लक्षित संदेश को प्रवाहित किया जाय।

और पढ़े  Haridwar- गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल बनी आग का गोला, मची अफरा तफरी

❇️ महिला संबंधित अपराधों तथा पोस्को के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो का निर्धारित अवधि में निस्तारण किया जाए।

❇️ यातायात सुरक्षा नियमो का सख्ती से पालन कराया जाए। उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही की जाए। सड़क पर किसी भी प्रकार की जाम की स्थिति पैदा न होने पाए।

❇️ गुमशुदाओं व्यक्तियों की शत–प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाय।

❇️ थानों में पीस कमिटी की बैठक बुलाकर गोष्ठी आयोजित की जाय। थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों में लगातार चेकिंग कर अराजक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करें।

❇️ माह में जनपद में चोरी तथा ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में सुरागरसी पतारसी कर अज्ञात अभियुक्तों का पता लगाकर संपति बरामदगी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने तथा सराहनीय कार्य करने के लिए *का0 836 ना०पु० संजय कुमार, कोतवाली रामनगर, का0 355 ना0पु0 प्रवीण कुमार, थाना मुखानी तथा म०का0 159 ना०पु० सुनीता टम्टा, थाना हल्द्वानी* को *पुलिस_मैन_ऑफ_द_मंथ* के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हीरा सिंह राणा, संयुक्त निदेशक विधि, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

*मीडिया सैल हल्द्वानी,*
*जनपद नैनीताल।*


Spread the love
  • Related Posts

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    कांवड़ यात्रा: 4 करोड़ से ज्यादा ‘भोले’ पहुंचे हरकी पैड़ी,हाईवे से शहर तक उमड़ा रेला..

    Spread the love

    Spread the love     कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही। हाईवे से लेकर शहर की गलियों तक सबसे अधिक तेज आवाज वाली…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *