
सपा सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ सपा का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर से मुलाक़ात कर मौलाना साजिद रशीदी पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।जिला अध्यक्ष सरोज यादव पार्टी की महिला विंग के साथ पुलिस लाइन एसपी कार्यालय पहुंची और मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तहरीर सौंपी। शिकायत में मौलाना साजिद रशीदी पर डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है, जिसे पार्टी ने अस्वीकार्य और आपत्तिजनक माना है। सरोज यादव ने ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साजिद रशीदी ने हमारे सांसद के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया है।
हमने केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत सौंपी है। केस जरूर दर्ज होगा।हमने उन्हें माफी मांगने के लिए भी समय दिया था। लेकिन रशीदी ने माफ़ी नहीं मांगी लिहाजा अब उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी।बता दें कि ये विवाद मौलना साजिद रशीदी की उन टिप्पणियों से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने दिल्ली मस्जिद में डिंपल यादव के पहनावे को अनुचित और इस्लाम-विरोधी बताया था, और बेहद आपत्तिजनक टिपण्णी कर दी।उनका बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, समाजवादी पार्टी के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की और मौलाना से माफ़ी मांगने को कहा।
