
आज दिनांक 23.11.2022 को *श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी* को *श्रीमती कीर्ति दुमका स्वराज सेवा दल हल्द्वानी* द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में हल्द्वानी शहर में प्रभावी पुलिस करने के लिए सम्मानित किया गया।
स्वराज सेवा दल द्वारा
✅ हल्द्वानी शहर के स्कूलों में नशे के विरुद्ध जागरूक करने।
✅ उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में 15 हजारों से भी अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जानकारी देने।
✅ साइबर अपराध से बचाव व शिकायत करने के संबंध में जानकारी।
✅ ऑपरेशन मुक्ति के तहत बच्चों को भिक्षा छोड़ शिक्षा दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाने।
✅ रात्रि चौपाल के माध्यम से लोगों के साथ सामुदायिक पुलिसिंग करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।