असहाय-लाचार व बिमार महिला की सहायता के लिए आगे आकर कुछ लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की।..

Spread the love

आज के यह एक यह एक बड़ी खबर है कि मानवता आज भी जिंदा है इसकी वानगी आज नारायणबगड़ में एक बिमार और असहाय बूढ़ी महिला की मदद करते हुए लोगों को देखा गया। हालांकि बताया जा रहा है कि महिला के लड़के और लड़कियां भी मौजूद है परंतु मालूम हुआ कि इस महिला को बुढ़ापे में सबने दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया।इस महिला की देखभाल और खान-पान सहित बिमारी का इलाज नारायणबगड़ के व्यवसायियों और स्थानीय अच्छे लोग बहुत महीनों से कर रहे थे।

यह बहुत ही सराहनीय और गौर करने वाली दीगर बात है कि नारायणबगड़ में स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बीमार वृद्ध महिला को उपचार के लिए श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की है। असहाय वृद्ध महिला के मददगार बनने वालों की आम लोगों ने तारीफ की है।

पिछले कई महिनों से डुंगरी गांव की प्यारी देवी (70)पत्नी स्वर्गीय शंकरू लाल नारायणबगड़ बाजार में बी मारी की हालत में दर-दर भटकने के लिए मजबूर थी। कुछ दिन पहले इस वृद्ध महिला को सड़क पर अज्ञात वाहन ने कुचल डाला था। जिससे महिला के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सरकारी अस्पताल नारायणबगड़ के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी वृद्धा का लगातार उपचार किया। परंतु अब महिला के पैरों में फ्रैक्चर होने की दशा में उसका इलाज यहां पर होना संभव नहीं था,लेकिन असहाय महिला का आगे हायर सेंटर में इलाज में तीमारदार न होने की समस्याएं खडी हो रही थी। ऐसे में नलगांव निवासी संदीप कुमार सोनी ने महिला को उपचार के लिए श्रीनगर ले जाने का बीड़ा उठाया तो पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह नेगी ने इस नेक काम के लिए आर्थिक मदद दी।

और पढ़े  उत्तराखंड पंचायत चुनाव:- हाईकोर्ट के आदेश से कई प्रत्याशियों की अटकीं सांसें..ब निर्वाचन आयोग पर निगाहें

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नवीन चन्द्र डिमरी,फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी ने महिला के इलाज व भोजन की सहायता करते हुए सोमवार को श्रीनगर तक सरकारी वाहन उपलब्ध कराने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।


Spread the love
  • Related Posts

    सभी जिलों के CMO को आदेश जारी,बिना पंजीकरण प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

    Spread the love

    Spread the loveसचिव स्वास्थ्य डाॅ. आर. राजेश कुमार ने कहा, बिना पंजीकरण के प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों के सीएमओ को इस संबंध…


    Spread the love

    देहरादून: विकराल रूप ले चुकी ट्रैफिक की समस्या- मानवाधिकार आयोग 

    Spread the love

    Spread the love   मसूरी में एक 62 वर्ष के बुजुर्ग पर्यटक कमल किशोर की ट्रैफिक जाम के कारण मौत के मामले पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है।…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!