3 बार बिकी, कई दफा हुआ बलात्कार.. दोषियों को सजा, अब पास की 12वीं की परीक्षा बनी मिसाल।

Spread the love

 भारत में एक ओर महिला सशक्तीकरण के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर मानव तस्करी समाज के चेहरे पर एक बदनुमा दाग बनकर खड़ा है। बंगाल में इसका संत्रास झेल चुकी ऐसी ही एक बेटी अब दूसरों के लिए प्रेरणा बन गई है। तीन बार बिकने और कई दफा दुष्कर्म का सदमा झेल चुकी 22 साल की युवती अब जिंदगी की नई शुरुआत करने को तैयार है। सभी यंत्रणा के बाद अब उसने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है और कॉलेज में दाखिला लेने जा रही है। वहीं, उत्तर 24 परगना जिले की पॉक्सो अदालत ने युवती से दरिंदगी के दोषी चार लोगों को 20 साल कैद और दो अन्य को 10 साल की सजा सुनाई है।
सीआईडी अधिकारी के मुताबिक जब वह किशोर थी, उसे मानव तस्करों ने चार महीनों के भीतर अलग अलग राज्यों में बेचा। इस दौरान उसके साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया। यही नहीं उससे 30 साल बड़े आदमी से उसकी जबरन शादी भी कराई गई। सीआईडी अधिकारियों ने इस मामले में एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों में युवती का बॉयफ्रेंड राहुल भी शामिल थी। पीड़ित युवती को भी उत्तराखंड से ही छुड़ाया गया था। 

ऐसे तबाह कर दी दुनिया-

पीड़ित की सात साल पहले सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई। धीरे धीरे वह उसके प्रेम में पड़ गई। प्यार में अंधी लड़की ने अपना घर छोड़ दिया। 7 जनवरी 2015 को वह उस व्यक्ति से कोलकाता के साइंस सिटी में मिली और वह उसे बिहार की बस पकड़ने के लिए वहां से दस किलोमीटर दूर बाबू घाट ले गया।

और पढ़े  जगन्नाथ रथ यात्रा: आज से कड़ी सुरक्षा के बीच रथ यात्रा शुरु, बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के रथ तैयार

राहुल ने 15 साल की इस किशोरी को बस में छोड़ा और वहां से चला गया। उसने डेढ़ लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया था। राहुल का मित्र बताने वाला एक आदमी उसे हावड़ा स्टेशन ले गया और ट्रेन से बिहार ले गया। वहां उसे कमल नाम के एक व्यक्ति को बेच दिया गया। कमल नाबालिग लड़की को यूपी के बिजनौर में चित्रा नाम की एक महिला के पास लेकर गया।

चित्रा नाबालिग लड़की की तीसरी खरीदार थी। चित्रा ने किशोरी की शादी अपने 45 वर्षीय भाई से करा दी, जो उसे एक महीने के बाद चित्रा के पास बिजनौर में ही छोड़कर चला गया। उसके बाद चित्रा के बेटे ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू किया। चित्रा ने भी उसे बाद में एक और आदमी को बेच दिया जो उसे उत्तराखंड ले आया।


Spread the love
  • Related Posts

    टी राजा सिंह: BJP विधायक टी राजा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर थी नाराजगी

    Spread the love

    Spread the love     अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। टी राजा सिंह तेलंगाना की गोशामहल…


    Spread the love

    बड़ी खबर- भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर सहमति बनी,ट्रंप की समयसीमा से एक दिन पहले हो सकता है एलान

    Spread the love

    Spread the love   भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।  एक ओर दुनियाभर में दहशत है कि टैरिफ को लेकर ट्रंप अपनी नौ जुलाई…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!