छह की मौत: एक्सप्रेस-वे पर लगा लाशों का ढेर, भंडारा कराने जा रहा था परिवार, नींद की झपकी ने कर दिया खत्म

Spread the love

 

थुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात नींद की झपकी आने के कारण चालक ने ईको कार आगे चल रहे किसी वाहन में घुसा दी। दुर्घटना में पिता-पुत्र, भांजे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। ईको कार सवार बटेश्वर मेले में अखंड रामायण का पाठ और भंडारा कराने के लिए जा रहे थे। सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात 3.30 बजे के करीब यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन (140) सराय सलवाहन के पास ईको कार पीछे से किसी वाहन में घुस गई। इसमें आगरा के थाना बाह निवासी धर्मवीर, उनके पुत्र रोहित, आर्यन, भांजे पारस उर्फ पार्थ, दलवीर, बेटे के मित्र दुष्यंत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि धर्मवीर की पत्नी सोनी और बेटी पायल गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

धर्मवीर के भाई राकेश ने बताया कि सभी लोग बटेश्वर मेले में शामिल होने जा रहे थे। उनका भाई धर्मवीर पिछले आठ साल से सावन के दूसरे सोमवार को बटेश्वर मेले में भंडारा करते थे। शुक्रवार को सभी लोग ईको में सवार होकर बटेश्वर मेले में शामिल होने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि रविवार को मेले में अखंड रामायण का पाठ कराना था।

 

अखंड रामायण का पाठ खत्म होने के बाद सोमवार को भंडारा होना था। मेले में शामिल होने से पहले ही हादसा हो गया। धर्मवीर चार भाइयों में तीसरे नंबर का थे। उन्होंने गांव में रहने वाले अपने छोटे भाई को बटेश्वर में सामाना लाने के लिए बोला था।

 

भंडारे में शामिल होने जा रहे रोहित के दोस्त दुष्यंत की भी हुई मौत
धर्मवीर का पूरा परिवार प्रत्येक साल बटेश्वर मेले में सावन के दूसरे सोमवार को भंडारा कराता था। भंडारा कराने के लिए शनिवार को परिजन ईको कार में सवार होकर निकले। भंडारे में शामिल होने के लिए रोहित का दोस्त दुष्यंत भी साथ था। धर्मवीर के भाई राकेश सिंह ने बताया कि रोहित की दुकान के पास ही एक पॉलिथीन बनाने की फैक्टरी है। इस फैक्टरी में दुष्यंत मुनीम का कार्य करता था। दुकान और फैक्टरी पास होने के कारण दुष्यंत की रोहित से दोस्ती हुई।
जवान बेटों के शव देख बिलख पड़े पिता
दुर्घटना में धर्मवीर के भांजे पारस उर्फ पार्थ और दलवीर की मौत हो गई। इसकी जानकारी जब उनके पिता विश्वनाथ को हुई तो पहले तो वह यह मानने को तैयार नहीं हुए, लेकिन पोस्टमार्टम पर अपने सबसे बड़े बेटे दलवीर और छोटे बेटे पार्थ का शव देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जवान बेटों के शव देखकर उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि यह क्या हो गया। पोस्टमार्टम हाउस पर भी वह बदहवास हालात में घूमते रहे। उनके बीच के बेटे अनुराग ने उन्हें किसी तरह संभाला।

और पढ़े  अयोध्या: अयोध्या में भक्ति का महासंगम 211वां श्रीरामचरितमानस मूलपाठ एवं श्रीरामकथा महोत्सव 29 अगस्त से

 

शादी विवाह में हलवाई का कार्य करते थे धर्मवीर
दुर्घटना में मृतक धर्मवीर दिल्ली में हलवाई का कार्य करते थे। दिल्ली के समयपुर बादली में मां भगवती स्वीट सेंटर एवं कैटर्स के नाम से दुकान है। दुकान को रोहित संभालता था, जबकि धर्मवीर, आर्यन, भांजे पारस उर्फ पार्थ, दलवीर सभी हलवाई के कार्य में उनकी मदद करते थे।

शादी विवाह में खाना बनाने का पूरा ठेका लेते थे। पिछले 15 साल से दिल्ली में रहकर मुश्किल से धंधा जमाया था। धर्मवीर के दो पुत्र थे और दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। परिवार में मात्र पत्नी सोनी और बेटी पायल ही बचे हैं। वह भी आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल में गंभीर रूप से घायल हैं।

 

रोहित की 30 नवंबर को थी शादी
धर्मवीर के बेटे रोहित की 30 नवंबर को शादी थी। भांजे अनुराग ने बताया कि पिनाहट स्थित एक गांव से रोहित की शादी तय हो गई थी। कुछ माह पूर्व ही दोनों की सगाई हुई थी। तीन माह बाद ही परिवार में शादी थी।

नई बहू के आगमन के लिए परिजन तैयारी कर रहे थे। गहने आदि बनाने के लिए सुनार को आर्डर दे दिया था। रोहित की मौत की सूचना जब उसकी होने वाली ससुराल में पहुंची तो वहां भी शोक व्याप्त हो गया।
Yamuna Expressway Road Accident: Six Dead as Family Eco Car Crashes, Driver Dosed Off
होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर चुका था रोहित
धर्मवीर के भाई राकेश सिंह ने बताया कि उनके भतीजे रोहित ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था। होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद वह नौकरी करना चाहता था, लेकिन पिता के कहने पर दुकान खोली और हलवाई के कार्य में जुट गया। वहीं, बेटी पायल ने इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है।
और पढ़े  शाहजहांपुर: दर्दनाक हादसा- डीसीएम से टकराई तेज रफ्तार कार, कोचिंग संचालक और छात्र की मौत
एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पिता व दो बेटों समेत 6 की मौत
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात गांव सराय सलवाहन के पास ईको कार चालक को झपकी आने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पिता और दो पुत्रों के साथ ही परिवार के मुखिया के दो भांजे भी शामिल हैं। वहीं, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आगरा के थाना बाह के गांव हरलालपुर निवासी धर्मवीर सिंह करीब डेढ़ दशक से परिवार के साथ दिल्ली के समयपुर बादली में रहते थे। वह अपने दो बेटों के साथ मिठाई की दुकान और कैटरिंग का काम करते थे।
Yamuna Expressway Road Accident: Six Dead as Family Eco Car Crashes, Driver Dosed Off
धर्मवीर ने मुरैना से अपने दो भांजों को भी दिल्ली बुला लिया था। शुक्रवार की रात धर्मवीर अपनी पत्नी सोनी, बेटे आर्यन, रोहित, बेटी पायल और दो भांजे पारस उर्फ पार्थ व दलवीर और उसके दोस्त अमेठी के थाना मोहनगंज स्थित पुरेजबर बेस निवासी दुष्यंत के साथ दिल्ली से बटेश्वर के लिए निकले थे। रविवार से उन्हें अखंड रामायण करने के साथ ही सोमवार को भंडारे का आयोजन करना था। ईको कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर बलदेव थाना क्षेत्र के गांव सराय सलवाहन (माइल स्टोन 140) के पास पहुंची थी, तभी चालक रोहित को झपकी आ गई और कार किसी वाहन में जा घुसी। दुर्घटना में धर्मवीर (55), रोहित (20), आर्यन (16), पारस उर्फ पार्थ (22), दलवीर (26) और दुष्यंत (22) की मौके पर ही मौत हो गई।
और पढ़े  कचहरी में वकीलों ने हरियाणा की पुलिस को पीटा, जान बचाने के लिए लगाई दौड़, कार भी तोड़ी; ये है मामला
Yamuna Expressway Road Accident: Six Dead as Family Eco Car Crashes, Driver Dosed Off
वहीं, सोनी और पायल गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी कार में फंसे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को गैस कटर से क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी पर डीएम चंद्रप्रकाश सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलों को उपचार दिलाने के निर्देश दिए हैं।
Yamuna Expressway Road Accident: Six Dead as Family Eco Car Crashes, Driver Dosed Off
भंडारा कराने जा रहा था परिवार
यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात नींद की झपकी आने के कारण चालक ने ईको कार आगे चल रहे किसी वाहन में घुसा दी। दुर्घटना में पिता-पुत्र, भांजे समेत एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार सवार बटेश्वर मेले में अखंड रामायण का पाठ और भंडारा कराने के लिए जा रहे थे। सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

 


Spread the love
  • Related Posts

    लखनऊ: पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट से 7 लोगों की मौत,पांच घायल, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

    Spread the love

    Spread the love   राजधानी लखनऊ में रविवार को पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट हो गया। जोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। आवाज सुनकर लोग घरों से निकलकर मौके…


    Spread the love

    दुष्कर्म: 8 माह पहले हुई हैवानियत,दुष्कर्म से पैदा हुई बच्ची की मौत, एक-एक कर सात आरोपी अरेस्ट

    Spread the love

    Spread the love   सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से पैदा हुई बच्ची की रविवार की सुबह छह बजे मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव…


    Spread the love