
साल 1995 में जब शिल्पा शिरोडकर फिल्म ‘रघुवीर’ की शूटिंग कर रहीं थीं, तब अफवाह फैली कि गोली लगने से उनकी मौत गई है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभाई, उनके साथ शिल्पा शिरोडकर, सुरेश ओबेरॉय, सुधा चंद्रन, मोहनीश बहल, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान अफवाह फैली कि शिल्पा शोरोड़कर की गोली लगने की वजह से मौत हो गई है। इस अफवाह के बाद अभिनेत्री के घर पर मातम पसर गया। हालांकि, बाद में निर्माताओं ने उन्हें बताया कि यह फिल्म के लिए प्रचार का एक तरीका था।
शूटिंग के वक्त उड़ी थी अफवाह
पिंकविला से हाल ही में बातचीत में, शिल्पा शिरोडकर ने इस गलतफहमी के बारे में बात की। उन्होंने कहा ‘मैं कुल्लू मनाली में थी। मेरे पिताजी होटल में फोन करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि उस समय हमारे पास मोबाइल फोन नहीं थे। मैं वहां सुनील शेट्टी के साथ शूटिंग कर रही थी। वहां शूटिंग देख रहे सभी लोग यही सोच रहे थे कि यह शिल्पा है या कोई और, क्योंकि उन्हें खबर पता थी।’
