
लखनऊ-पलिया हाईवे पर कनेंग तिराहा के पास बृहस्पतिवार की देर रात शीरे से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। इससे वहां फिसलन हो गई है।
जानकारी के अनुसार, यह टैंकर शामली से हरदोई की हरियावां चीनी मिल जा रहा था। इस बीच यह हादसा हुआ। दरअसल, वर्तमान में कनेंग तिराहा के पास हाईवे के चौड़ीकरण और ओवरब्रिज निर्माण के लिए पिलर बनाया जा रहा है।
इससे हाईवे का कुछ हिस्सा असमतल हो गया है। माना जा रहा है कि इसी कारण टैंकर असंतुलित हो गया। सड़क पर फैला शीरा अभी साफ नहीं किया गया है। ग्रामीण शीरा भरकर ले जा रहे हैं।